एक्सक्लूसिव: आल न्यू Volvo S60 भारत में लॉन्च होगी, इसी फेस्टिव सीजन में

20/02/2020 - 10:53 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

वोल्वो भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी Volvo S60 को बंद करने जा रही है। IndianAutosBlog.com को मिली खबर के मुताबिक अब कंपनी भारत में आल न्यू Volvo S60 को लॉन्च करने जा रही है। ऑल-न्यू वोल्वो S60 स्वीडिश मिड-साइज़ लग्जरी सेडान की तीसरी जेनरेशन है और यह ग्लोबल लेवल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Third Gen Volvo S60 Live Image 2375

भारत के लिए वोल्वो की योजनाओं के बारे में निजी तौर पर सूत्रों ने IndianAutosBlog.com को बताया है कि कंपनी इस फेस्टिव सीजन में नई S60 को लॉन्च करेगी। इस कार को सबसे पहले जून 2018 में पेश किया गया था और यह स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

डाइमेंशन और फीचर्स

Third Gen Volvo S60 Interior Dd2c

डाइमेंशन में  Volvo S60 4,761 मिमी लंबी, 1,850 मिमी चौड़ी और 1,431 मिमी ऊंची है, जबकि व्हीलबेस 2,871 मिमी है। एक्सटीरियर में पूरी तरह से अपडेट की गई ये लक्जरी सेडान टी-आकार के लाइट सिग्नेचर 20 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी रियर लाइट और आल-एलईडी हेडलाइट्स के साथ है। केबिन में स्टार्टर नॉब, ड्राइविंग मोड कंट्रोलर, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल, एयर वेंट कंट्रोल, 4-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन के साथ 9 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले, 12.3 का डायमंड-पैटर्न फिनिश वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मेमोरी फंक्शन, पावर मल्टी-डायरेक्शनल लम्बर सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

संबंधित खबरः Volvo XC40 पेट्रोल भारत में लॉन्च, कीमत, INR 39.9 लाख

कंपनी द्वारा कार को रिप्लेस करने का मुख्य उद्देश्य नए सेफ्टी फीचर्स के नए स्टैंडर्ड स्थापित करना है। इसके प्रमुख सेफ्टी टेक्नोलॉजी में सिटी सेफ्टी विद ऑटोब्रेक है जो पैदल चलने वालों, साइकिल सवारों और बड़े जानवरों को पहचान कर ऑटोमेटिक रूप से ब्रेक लगाने में ड्राइवर का सपोर्ट करती है।

पावर स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Third Gen Volvo S60 Charleston Plant 1e8d

पावर की बात करें तो यह कार 163 PS T3 (FWD), 190 PS T4 (FWD) और 250 PS T5 (FWD / AWD) पारंपरिक पेट्रोल इंजन के साथ है। ये सभी 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट्स हैं, जबकि इलेक्ट्रिक ऑप्शन 340 PS T6 (AWD) और 390 PS T8 (AWD) हैं, दोनों ऑप्शन में 2.0-लीटर सुपरचार्ज्ड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर है।

संबंधित खबरः Volvo XC40 पेट्रोल की प्राइस का खुलासा, जल्द होगी भारत में लॉन्च

भारत में, 190 PS T4 (FWD) और 250 PS T5 (FWD) वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है। 340 पीएस T6 (AWD) प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को बाद में किफायती वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। Polestar Engineed trim हमारे बाजार में बिकने की संभावना नहीं है। इस कार की प्राइस करीब 40 लाख (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है।

Volvo India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी