एक्सक्लूसिव: 72 लाख में Jeep Wrangler Rubicon मार्च में होगी लॉन्च

24/02/2020 - 15:35 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

एफसीए मोटर्स (FCA) भारत में मार्च में अपनी Jeep Wrangler Rubicon को किकस्टार्ट करेगी, जिसकी प्राइस 72 लाख रूपए होगी। IndianAutosBlog.com को प्राप्त हुई एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक जीप रैंगलर रूबिकन भारत में केवल 5-डोर एडिशन में ही उपलब्ध होगी, जबकि इंटरनेशनल लेवल पर यह 3 डोर्स और 5 डोर्स में उपलब्ध है।

Jeep Wrangler Rubicon 5 Door Front Three Quarters

आपको बता दें कि Jeep Wrangler Rubicon कंपनी टॉप रेंज ट्रिम है और यह एक टफ ऑफ रोडर है। ऑफ-रोडिंग के लिए डेवलप की गई रुबिकन ट्रिम की बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस भी है, जो कि 10.8 इंच (274.32 मिमी) है। इसके अलावा ये कार कई माडर्न फीचर्स और ऑफ रोडर इक्वीपमेंट से लैस की गई है।

पावर आउटपुट

Jeep Wrangler Rubicon 5 Door Boot 38ab

आउटपुट ऑप्शन की बात करें तो जीप रैंगलर रूबिकन का 3.6-लीटर नेचुरल एस्पेरेटेड वी 6 पेट्रोल इंजन 285 एचपी पर 353 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ी है, जबकि 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 270 एचपी पर 400 एनएम जेनरेट करती है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई नई Jeep Compass बीएस6, प्राइस में भारी वृद्धि

दूसरा इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है जबकि 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 डीजल इंजन 260 HP / 599 Nm जेनरेट करती है और यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, लेकिन हम स्पष्ट करते चलें कि भारत में 3.6-लीटर डीजल इंजन के साथ जीप रैंगलर की पेश करने की अभी भी कोई योजना नहीं है।

भारत में ये इंजन होगा पेश

Jeep Wrangler Rubicon 5 Door Front Seats D5b0

इस तरह इंडियन ऑटो ब्लॉग इस बात की पूष्टि करता है कि जीप रैंगलर रूबिकन भारत में केवल 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होगी। हमारे बाजार के लिए इस इंजन का पावर आउटपुट 268 एचपी तक हो सकता है जबकि टॉर्क मैक्सिमम 400 एनएम ही रहेगी।

Jeep India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी