एक्सक्लूसिव: Nexzu Mobility लॉन्च करेगी नई Electric बाइक

25/04/2020 - 22:02 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

नेक्सज़ू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, लेकिन इंडियन ऑटो ब्लॉग  (IndianAutosBlog.com) को हाल ही में प्राप्त हुई एक एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक कंपनी अब देश में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Nexzu Mobility Aello E Hybrid Cycle 4add

बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का बाजार काफी बढ़ा है। आज इस सेगमेंट में कई ब्रांड लगातार डेवलप हो रहे हैं और मार्केट को बड़ा बना रहे हैं। नेक्सज़ू मोबिलिटी पहले अवन मोटर्स (Avan Motors) के रूप में जानी जाती थी और अब यह देश में 70 डीलरशिप के साथ इलेक्ट्रिक ब्रांड को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रही है।

कंपनी के प्रोडक्ट

Nexzu Mobility Roadlark A3be

वर्तमान में नेक्सज़ू मोबिलिटी के पाश रोमपस (Rompus), रोडलार्क (Roadlark) और एईएलओ ई-हाइब्रिड (AELLO e-hybrid) इलेक्ट्रिक साइकिल हैं जो 80% लोकल रूप से प्रोड्यूज की गई हैं। कंपनी यह Dextro और Dextro + इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है, लेकिन इन मॉडलों का लोकलाइजेशन 30% से ज्यादा है। कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक बाइक जोड़ना चाहती है, लेकिन अभी लॉन्च योजना कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण रूकी हुई है।

संबंधित खबरः स्कूटर्स की खरीद पर Hero Electric दे रही है भारी डिस्काउंट

इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा Nexzu मोबिलिटी भविष्य में बाजार की मांग और आवश्यकताओं के आधार पर एक इलेक्ट्रिक मोपेड और एक इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर भी लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में कंपनी ग्रामीण बाजारों में अपनी पहुंच का विस्तार करना चाहती है।

क्या कहती है कंपनी

Nexzu Mobility Dextro Electric Scooter 5c67 Copy

हाल ही में, Nexzu मोबिलिटी के पंकज तिवारी (बिजनेस डेवलपमेंट हेड) ने IndianAutosBlog.com से बात करते हुए कहा कि हम पहले से ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण अभी निश्चित करने में समस्या आ रही है। हमारे नए प्रोडक्ट में स्कूटर और बाइक दोनों अच्छे उत्पाद होंगे, लेकिन इनके लिए डेडलाइन देना अभी संभव नहीं है।

संबंधित खबरः कोरोनाः टू-व्हीलर्स बिक्री पर लगा ब्रेक, 50 फीसदी तक घटी सेल्स

पंकज ने कहा कि कंपनी पुणे के अपने प्लांट में हर महीने लगभग 2,000 यूनिट इलेक्ट्रिक साइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन करती है। जरूरत पड़ने पर इसे 3 गुना तक बढ़ाया जाएगा। अभी एक सिंगल लाइन है लेकिन हमारे पास जगह है इसलिए हम एक लाइन या दो और लाइन लगा सकते हैं।

EV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी