Suzuki Motorcycle India के लिए शानदार रहा यह फेस्टिव सीजन

05/11/2019 - 17:31 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Suzuki Motorcycle India के लिए यह फेस्टिव सीजन काफी सफल रहा है। इस दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी ने अपने डीलर नेटवर्क के लिए अब तक के सबसे अधिक रिटेल एडिशन के लिए रजिस्टर्ड किया है।

Suzuki Access 125 Metallic Sonic Silver Front Thre

अक्टूबर का महीना दोपहिया उद्योग में मंदी के बावजूद निरंतर वृद्धि वाली रही। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर 2019 में 66,215 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 61,768 यूनिट थी।

कुल बिक्री

Suzuki Burgman Street Launched Front Quarter

कुल मिलाकर (घरेलू + निर्यात) साल-दर-साल बिक्री 13.61% बढ़ी। कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 74,610 यूनिट की बिक्री की जो पिछले साल अक्टूबर में 65,673 यूनिट थी। इस तरह सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच 4,94,286 यूनिट की बिक्री दर्ज की।

इसे भी पढ़ेः Suzuki Motorcycle ने छीना Hero MotoCorp से ताज, जानें पूरी सेल्स डिटेल

इसके विपरीत होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने स्कूटर सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा है, जबकि टीवीएस मोटर कंपनी सूची में दूसरे स्थान  पर है। सुजुकी को Gixxer 155 रेंज की लॉन्चिंग, Gixxer 250 सीरीज और MotoGP एडिशन का सीधा लाभ पहुंचा है।

एडवेंचर टूरर भी 2020 में होगी लॉन्च

Suzuki Intruder 150 Rear Angle View

इसके अलावा यह जापानी ब्रांड आगामी ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो (5-10 नवंबर) में अपने 2020 लाइन-अप का शो-केश करेगी। कंपनी ने पहले ही अपने नए प्रोडक्ट 2020 वी-स्ट्रॉम 1100 के टीजर को जारी किया है, जिससे बाइक के स्टाइलिंग का पता चला है। यह एडवेंचर टूरर 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।

Suzuki Motorcycle की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी