Ford EcoSport के थंडर एडिशन की फोटो लीक, जानें क्या है खास

22/05/2019 - 10:23 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुकी Ford EcoSport का एक नया एडिशन जल्द ही बाज़ार में लॉन्च होने वाला है। इसे Ford EcoSport थंडर एडिशन नाम दिया गया है। हाल ही में डीलरशिप पर खड़ी इस खास एडिशन की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में थंडर एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी मिली है।

Ford Ecosport Thunder Edition
इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस एडिशन की खासियत

Ford EcoSport थंडर एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव नज़र आ रहे हैं। बाहर से देखा जाए तो कार में एंटी-ग्लेयर हूड ग्लेयर, ब्लैक डिजाइन ग्राफिक्स, टेल गेट पर 'Thunder' की ब्रांडिंग, फॉक्स एयर इनलेट, ब्लैक फ्रंट बंपर, 17-इंच ब्लैक एलॉय व्हील और ब्लैक स्पेयर व्हील कवर नज़र आ रहा है। इसके अलावा कार में हेडलैंप बेजल, रेडिएटर ग्रिल बॉर्डर, फॉग लैंप होजिंग, ORVM, रूफ रेल और ब्लैक थीम दिया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो Ford EcoSport थंडर एडिशन को डुअल-टोन थीम में रखा गया है। कार में पैसिव की-लेस एंट्री, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोलस्ट्री और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Ford Ecosport Thunder Edition 4
इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Ford EcoSport थंडर एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये एसयूवी 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल, 1.5-लीटर TDCi डीज़ल और 1.0-लीटर EcoBoost पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। कार का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 123 PS का अधिकतम पावर और 150Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कार का 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 100 PS का पावर और 205Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं, इसके 1.0-लीटर EcoBoost इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस कार में 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Ford EcoSport थंडर एडिशन की कीमत इस कार के S वेरिएंट से कम होगी। Ford EcoSport S वेरिएंट के पेट्रोल वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.38 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 11.90 लाख रुपये है।

[फोटो क्रेडिट 1: facebook.com]

[फोटो क्रेडिट 2: gaadiwaadi.com]

Ford Ecosport की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी