ग्लॉसी रेड कलर ऑप्शन में जल्द भारत में लॉन्च होगी 2019 Bajaj Dominar 400

26/07/2019 - 16:19 | ,  ,  ,   | Suvasit

बजाज ऑटो जल्द ही अपनी मशहूर बाइक 2019 Bajaj Dominar 400 को नए ग्लॉसी रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल, इस कलर ऑप्शन की बिक्री एक्सपोर्ट मार्केट में की जा रही थी। लेकिन, अब इसे भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च किया जाएगा।

2019 Bajaj Dominar 400

ग्लॉसी रेड 2019 Bajaj Dominar 400 को इसी महीने कंपनी के चाकन स्थित प्लांट में देखा गया था। ये कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,74,125 रुपये है।

इस साल 2019 Bajaj Dominar 400 की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है। बाइक के नए कलर ऑप्शन को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल जून के मुकाबले इस बार बाइक की बिक्री में 150 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है।

2019 Bajaj Dominar 400 2

इंजन स्पेसिफिकेशन

नए कलर ऑप्शन के अलावा बाइक के पावर आउटपुट में 5 PS की बढ़ोतरी भी की गई है। इस बाइक में 373.3 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। ये इंजन अब 40 PS का अधिकतम पावर और 35Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

2019 मॉडल के हेडलाइट और टेललाइट को पहले से बेहतर किया गया है। हार्डवेयर अपग्रेड की बात करें तो इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, फ्रंट कैलिप और ट्विन बैरल एग्जहॉस्ट लगाया गया है। इसके अलावा स्टील साइड स्टैंड, अपडेटेड मिरर डिजाइन, न्यू टैंक पैड इत्यादि लगाया गया है।

2019 Bajaj Dominar 400 जल्द ही रूस में लॉन्च की जाएगी। लॉन्च के लिए ये बाइक रूस पहुंच चुकी है। रूस में इसकी कीमत 2,90,000 रूबल रखी गई है जो करीब 3.11 लाख रुपये के बराबर है। बाइक के पिछले मॉडल की रूस में कीमत 2,80,000 रूबल थी जो करीब 3.01 लाख रुपये के बराबर थी। 2019 Bajaj Dominar 400 को रूस के मार्केट में सीबीयू रू के ज़रिए ले जाया जाएगा। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,74,125 रुपये है।

हाल ही में खराब सेल्स परफॉर्मेंस की वजह से Bajaj V15 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। अब ये बाइक भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

Bajaj की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी