इसी महीने लॉन्च होगी Hero Maestro Edge 125, जानें क्या है इसकी खूबियां

03/05/2019 - 10:28 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

हीरो मोटोकॉर्प ने 2018 ऑटो एक्सपो में दो 125 सीसी स्कूटर को शोकेस किया था। ये स्कूटर थे Duet 125 और Maestro Edge 125। कंपनी ने बीते दिनों Duet 125 को Destini 125 के नाम से लॉन्च कर दिया था जबकि Maestro Edge 125 को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है।

लेकिन, अब कंपनी ने Hero Maestro Edge 125 के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। Hero Maestro Edge 125 को इसी महीने भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Hero Maestro Edge 125 को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-टोन मिरर, बूट लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप लगा होगा।

Hero Maestro Edge 125 1

Hero Maestro Edge 125 में 124.6 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर एनर्जी बूस्ट इंजन लगा होगा जो 8.70 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देगा। ये स्कूटर i3S फ्यूल सिपिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा।

Hero Maestro Edge 125 में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक डैंपर लगा होगा। साथ ही इस स्कूटर को इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया जाएगा।

Hero MotoCorp की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी