Hero Motocorp ने बढ़ाई बीएस6 Destini 125 स्कूटर की प्राइस

14/05/2020 - 10:50 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने लोकप्रिय स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) के बीएस6 एडिशन की प्राइस बढ़ा दी है। इसके पहले कंपनी ने हीरो स्पेलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus), हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro), हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart), स्कूटर हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) और हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) बीएस6 की प्राइस में भी वृद्धि की है।

Bs Vi Hero Destini 125 Front Three Quarter 0647

कंपनी ने हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) की प्राइस में 1000 से लेकर 1300 रूपए की मामूली वृद्धि की की है और यह स्कूटर दो वेरियंट में उपलब्ध है। इस डेस्टिनी 125 के स्टील वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की प्राइस अब 65,310 रुपए और अलॉय वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की प्राइस 68,100 रुपए हो गई है। इसके पहले यह स्कूटर 64,310 रुपये की शुरुआती प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था।

फीचर्स

Hero Destini 125 Road Test Review Detail Shots Swi

कंपनी ने स्कूटर के बेस वेरियंट की प्राइस में 1 हजार रूपए की वृद्धि की है  जबकि टॉप वेरियंट की कीमत में 1,300 रुपये का इजाफा किया है। इसके पहले जब हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च हुआ था, तब बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 7 हजार रुपए का इजाफा हुआ था।

संबंधित खबरः Hero Motocorp ने बीएस6 Hero Glamour की प्राइस में वृद्धि

फीचर्स और डिजाइन में में ये स्कूटर सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के साथ है और कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, कंपनी की i3S टेक्नॉलजी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय वील्ज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Bs Vi Hero Destini 125 Front Profile 3382

हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 124.6 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित होता है और ये इंजन 7,000 rpm पर 9 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10.4 Nm टॉर्क डेवलप करने में सक्षम है। हीरो ने कार स्कूटर के बीएस4 वेरिएंट के मुकाबले बीएस6 वेरिएंट में 11 प्रतिशत ज्यादा फ्यूल इकोनमी देने का दावा किया है।

Hero MotoCorp की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी