Honda CB Unicorn 160 की बिक्री भारत में बंद हुई

06/07/2019 - 11:07 | ,  ,  ,   | Suvasit

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी मशहूर बाइक Honda CB Unicorn 160 की बिक्री भारतीय बाज़ार में बंद कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को एबीएस से लैस भी नहीं किया था।

फिलहाल, ये बाइक दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और सीबीएस में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 75,884 रुपये और सीबीएस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,332 रुपये है।

Honda Cb Unicorn 160

कंपनी ने Honda CB Unicorn 160 को CB Unicorn 150 के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाज़ार में उतारा था। इस बाइक की काफी डिमांड थी। 2016 में कंपनी ने इस बाइक के 13,266 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने 150 सीसी मॉडल को सिंगल-चैनल एबीएस से लैस कर दिया था जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 78,815 रुपये है। बाद में कंपनी ने Honda Hornet 160R को भी लॉन्च किया था।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Honda CB Unicorn 160 में कंपनी BS-IV 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 13.82 बीएचपी का अधिकतम पावर और 13.92Nm का टॉर्क देता है। बाइक की टॉप-स्पीड 106 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Honda Cb Unicorn 160 2

बाइक में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक लगा है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में 130mm रियर ड्रम और 240mm फ्रंट ब्रेक लगाया गया है। बाइक को सीबीएस टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है। बाइक का वजन 134 किलोग्राम है जबकि सीबीएस वेरिएंट का वजन 136 किलोग्राम है।

हाल ही में कंपनी ने Honda Activa 125 के BS-VI वर्जन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है।

Honda Bike की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी