Honda Civic अपने सेगमेंट की टॉप सेडान, जानें ओवरआल सेल्स डिटेल

22/11/2019 - 17:01 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने हाल ही में अपनी सब सेडान Honda Civic की बिक्री के आकड़ों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि यह कार फिलहाल महीनें दर वृद्धि दर्ज कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने Honda Civic की जहां 436 यूनिट की बिक्री थी वहीं सितंबर 2019 में यह केवल 336 यूनिट ही थी।

2019 Honda Civic Headlamp On 1467

आपको बता दें कि कंपनी ने Honda Civic को मार्च 2019 में भारत में लॉन्च किया था और अब यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बन गई है। इस सेगमेंट में इस कार की बिक्री की कुल हिस्सेदारी 53% रही है। इस तरह कंपनी ने मार्च से लेकर अक्टूबर 2019 तक भारत में Honda Civic की कुल 4,375 यूनिट बेची है।

यहां दिलचस्प बात यह भी है कि Honda Civic न केवल इस सेगमेंट लीडर है, बल्कि इसने सेगमेंट के डेवलपमेंट में भी अपना अच्छा-खासा योगदान दिया है। भारत में सब सेडान सेगमेंट में अप्रैल-अक्टूबर 2019 की अवधि में 9.5% की वृद्धि देखी गई है।

फीचर्स और पावर

2019 Honda Civic Hdmi And Charging Ports 25cb

इंटीरियर फीचर्स में नई Honda Civic 17.7 सेमी के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करती है। कार  स्मार्ट एंट्री, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी-एंगल रियरव्यू कैमरे के साथ लैस है।

इसे भी पढ़ेः Honda India की 6 लोकप्रिय कारों पर 5 लाख तक की भारी छूट

Honda Civic के पावर की बात करें तो यह डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ी है। सेफ्टी किट में Honda Civic ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, होंडा लेन वॉच और रियर सीट ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

प्राइस और वेरिएंट

2019 Honda Civic Front Three Quarters Left Side Bb

Honda Civic पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 17.94 लाख रूपए से लेकर. 21.25 लाख रूपए तक है। इसी प्रकार डीजल वेरिएंट की प्राइस 20.55 लाख रूपए से लेकर 22.35 लाख रूपए तक है। यह कार 5 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Honda India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी