Honda Forza 300 : जानें इस मैक्सी-स्कूटर से जुड़ी ज़रूरी बातें

24/07/2019 - 11:59 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही भारत में Honda Forza 300 मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस मैक्सी-स्कूटर को 2019 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर को सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा और दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Honda Forza 300

एक नज़र Honda Forza 300 की खासियतों पर :-

स्टाइलिंग

इस मैक्सी-स्कूटर में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल टॉल विंडस्क्रीन, स्टोरेज स्पेस, और प्रीमियम हार्डवेयर जैसे फीचर्स होंगे। स्कूटर के फ्रंट फेसिया में एप्रन माउंटेड एलईडी हेडलाइट लगा होगा। रियर व्यू मिरर पर इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स लगाए गए हैं। कॉकपिट को कार डैशबोर्ड स्टाइल में तैयार किया गया है। इसमें सेमी-डिजिटल लेआउट, एनालॉग टेकोमीटर और स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, ऑयल टेम्परेचर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर डिस्टेंस टू एम्पटी रेंज मीटर, एयर टेम्परेचर और बैटरी वोल्टेज जैसी जानकारी मिलेगी।

Honda Forza 300 4

स्कूटर में एलईडी ब्लिंकर्स और एलईडी टेललाइट लगाया गया जो इसे प्रीमियम फील देगा। स्कूटर के अंडर-सीट स्टोरेज में भी कस्टमाइजेशन की सुविधा होगी। साथ ही इसमें एसी चार्जिंग सॉकेट भी लगा होगा जिसकी मदद से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा।

इंजन और इकोनॉमी

Honda Forza 300 में 276 सीसी, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जो 25.15 PS का अधिकतम पावर और 27.2Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। कंपनी के दावों के मुताबिक ये इंजन 31 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा। स्कूटर के फ्यूल टैंक की कपैसिटी 11.5 लीटर है जिससे से 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

हार्डवेयर

Honda Forza 300 में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर ट्विन स्प्रिंग लगा होगा। इसके अलावा 256 mm फ्रंट और 240 mm रियर डिस्क लगा होगा। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर को HSTC (होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल) और डुअल चैनल एबीएस से लैस किया जाएगा।

Honda Forza 300 7

लॉन्च की तारीख

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में Honda Forza 300 के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, बताया जा रहा है कि इस मैक्सी-स्कूटर को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। Honda Forza 300 की बिक्री Honda BigWings डीलरशिप के ज़रिए की जाएगी।

मुकाबला

Honda Forza 300 का फिलाहल भारतीय बाज़ार में किसी से मुकाबला नहीं है। ये अपने सेगमेंट का इकलौता स्कूटर होगा।

Honda की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी