भारत में सुपरबाइक्स उतारेगी Honda, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी होगा दोगुना

07/11/2019 - 08:13 | ,  ,   | Deepak Pandey

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम सेगमेंट की बाइक में विस्तार करने की योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि उसका प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल Honda BigWing अगले वित्त वर्ष (FY2020-21) में मौजूदा 7 प्रोडक्ट से बढ़कर 13 मॉडल तक होगी।

Honda Cbr1000rr R Fireblade Range Eicma Stage 0144

Honda Motorcycle and Scooter India ने भारत के लिए तीन प्रोडक्ट का भी खुलासा किया है। इनमें – CBR1000RR-R Fireblade, CRF1100L Africa Twin Adventure Sports और CB1000R होगी। इन बाइक्स से हाल ही में कंपनी ने 2019 EICMA शो में पर्दा हटाया है। ये जल्द ही भारतीय मार्केट में पहुंचेगे।

होंडा भारत में अपनी बाइक्स के लिए बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए 'मेक इन इंडिया इन द वर्ल्ड' पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। हालाँकि, कंपनी को अभी तक भारत में निर्मित होने वाले मॉडलों के नामों का खुलासा नहीं किया है। कंपनी अब आक्रामक तरीके से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।

CBR1000RR-R फायरब्लेड और CBR1000RR-R फायरब्लेड SP

2020 Honda Cbr1000rr R Fireblade Sp Action Shots C

2020 Honda CBR1000RR-R Fireblade और CBR1000RR-R Fireblade SP RC213V MotoGP मशीन और इसके स्ट्रीट-लीगल के समान RC213V-S से प्रेरित हैं। यह लीटर-क्लास बाइक होंडा द्वारा डेवलप किए गए सबसे पावरफुल इनलाइन चार-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल करती हैं। कंपनी भारतीय बाजार में CBR1000RR-R Fireblade और प्रीमियम-स्पेक CBR1000RR-R Fireblade SP दोनों की पेशकश करेगी।

CRF1100L Africa Twin Adventure Sports

2020 होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स ने भी EICMA मोटरसाइकिल शो में अपनी शुरुआत की। यह बाइक एक बड़े इंजन को पैक करती है जो CFRF1000L की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क जेनरेट करती है। यह बाइक मूलथः एडवेंचर स्पोर्ट्स मॉडल नई CRF1100L अफ्रीका ट्विन रेंज का प्रीमियम एडिषन है और ट्यूबलेस टायर्स के साथ क्रॉस-स्पोक व्हील्स, फाइव-स्टेज एडजस्टेबल स्क्रीन, थ्री-स्टेज कॉर्नरिंग लाइट्स और 24.8-लीटर फ्यूल टैंक से लैस है।

CB1000R

2020 Honda CB1000R को बहुत कम अपग्रेड मिला है और अपडेट की सुची में CBR1000RR-R फायरब्लेड रेंज की तुलना मेंबहुत कम है। बाइक पर किए गए कास्मेटिक अपडेट का उद्देश्य इसके प्रीमियम लुक को और बढ़ाना है। पावर में यह (143.4 hp vs 123.3 hp) और 2020 सीबी 1000 आरआर के लिए टॉर्क (104 एनएम बनाम 99 एनएम) के करीब है।

Honda की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी