Husqvarna Svartpilen 200 भारत में कब होगी लॉन्च, जानें डिटेल

21/12/2019 - 11:30 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Husqvarna भारत में अपनी बाइक Husqvarna Svartpilen 200 को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है और कंपनी की ओर से इसके संकेत दिए गए हैं। दरअसल Husqvarna Svartpilen 200 को केटीएम 200 ड्यूक से ऊपर होगा। हालांकि अभी KTM / Husqvarna की लॉन्चिंग की अधिकरिक घोषणा होना बाकी है।

Husqvarna Svartpilen 200 Front Three Quarters Righ

हाल ही में ऑटोकारइंडिया में प्रकाशित हुई एक खबर की मानें तो Svartpilen फैमिली का 200 cc वैरिएंट बाइक को 2020 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी बाइक की प्राइस को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

केटीएम पर होगी बेस्ड

Husqvarna Svartpilen 200 Front Studio Static Water

आपको बता दें कि भारत में Husqvarna मॉडल केटीएम स्टोर्स के माध्यम से बेचे जाएंगे और फरवरी 2020 में Husqvarna 250 मॉडल आने से पहले KTM डीलर नए मॉडल के लिए अपने डीलरशिप को अपडेट करेगी।

यह भी पढ़ेः KTM इंडस्ट्रीज साल 2022 तक भारत में 2 लाख Bike का करेगी प्रोडक्शन

नई Husqvarna Svartpilen 200 इंजन को केटीएम 200 ड्यूक के साथ शेयर किया जाएगा। इस तरह यह स्वीडिश मोटरसाइकिल एक ट्रेलिस फ्रेम के आसपास बनाई जाएगी। इस बाइक 200 ड्यूक की तरह ही हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन आदि होंगे। 250 सीसी मॉडल की तरह, Svartpilen 200 भी अलॉय व्हील के साथ होगी।

पावर और सेफ्टी

Husqvarna Svartpilen 200 Front Three Quarters Stat

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स में बाइक 199.5 cc के सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC इंजन के साथ होगा, जो कि बीएस6 के अनुरूप हो सकता है। बाइक 25.8 PS की पॉवर पर 19.5 Nm डजेनरेट कर सकती है और सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ होगा।

यह भी पढ़ेः Bajaj Chetak बेस्ड Husqvarna इलेक्ट्रिक देखने में कैसी होगी? यहां जानें

बाइक फ्रंट में 300 मिमी की डिस्क और रियर में 230 मिमी के रोटर के साथ होगा। 200 ड्यूक पर सेफ्टी फीचर में सिंगल-चैनल ABS है। इस तरह पूरी संभावना है कि Svartpilen 200 इसी फीचर के साथ हो सकता है। हालांकि यह भी कन्फर्म नहीं है। बाकी Husqvarna Svartpilen 200 केटीएम 200 ड्यूक के साथ अपने फ्रेम, इंजन, संस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप को शेयर करेगा, जबकि डिज़ाइन पूरी तरह से अलग होगा।

KTM की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी