Hyundai ने शुरू की ‘क्लिक टू बाय’ सर्विस, ऑनलाइन करें कार की खरीददारी

09/04/2020 - 21:41 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत सहित दुनिया भर में इस वक्त कोरोना (Corona) वायरस कोविड-19 के कारण हाहाकार मचा हुआ है और ऑटोमोबाइल उद्योग इससे अछूता नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखकर हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने ऑनलाइन कार खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है, जिसका नाम ‘Click to Buy’ है।

2020 Hyundai Verna Facelift Front Three Quarters O

हुंडई ने इस सर्विस के तहत नए प्लेटफार्म से अपने 500 से भी ज्यादा डीलरशिप के साथ जोड़े हैं, जिसके तहत ग्राहक ऑनलाइन कार खरीद सकते हैं। यह अपने तरह का पहला ऑनलाइन कार सेल्स तरीका है। इसके पहले कंपनी ने जनवरी में Click to Buy का पहला फेज शुरू किया था। तब  कंपनी ने इससे केवल दिल्ली-एनसीआर के कुछ डीलर्स को जोड़ा था।

सभी कारें हैं उपलब्ध

2020 Hyundai Verna Facelift Interior Dashboard 174

हुंडई (Hyundai) ने अब देश भर में इस सर्विस का दायरा बढ़ाया है और 500 से ज्यादा डीलरशिप को जोड़ा है, जिसके माध्यम से नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और नई हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) जैसी कारें खरीदी जा सकती हैं। ये सर्विस देश भर में डीलर्स के लिए एक अतिरिक्त सेल्स चैनल है।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Verna (फेसलिफ्ट): सभी वेरिएंट की फुल डिटेल

हुंडई के इस चैनल से ग्राहक डीलरशिप के साथ रियल टाइम में कनेक्ट रह सकता है। ऐसे में अगर ग्राहक कार खरीदना चाहते हैं तो उन्हें ‘Click to Buy’ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी पसंद की कार और एक्सटीरियर-इंटीरियर कलर चुन सकते हैं। यहां कंपनी क्लिक टु बाय सर्विस ग्राहकों को फाइनैंसिंग ऑप्शन के ऑप्शन भी देती है।

होम डिलेवरी का भी ऑप्शन

2020 Hyundai Verna Facelift Rear 60b1

अगर ग्राहक चाहें तो संबंधित बैंक से प्री-अप्रूव्ड लोन भी ले सकते हैं और लोन अप्रूवल पा भी सकते हैं। यहां पर ग्राहकों के पास पर्सनल असिस्टेंट का भी ऑप्शन होगा और अलॉट किए गए पर्सनल असिस्टेंट से संपर्क कर सकता है। ऑनलाइन कार खरीदने के बाद ग्राहक के पास डिलिवरी के दो ऑप्शन होंगे। ग्राहक डीलरशिप जाकर कार लेसकते हैं  या होम डिलेवरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

Hyundai India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी