Hyundai ने लॉन्च की नई Grand i10 Nios टर्बो, प्राइस 7.68 लाख रूपए

26/02/2020 - 16:00 | कार,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में Hyundai Grand i10 Nios टर्बो को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 7.68 लाख से शुरू है। सिंगल-टोन कलर स्कीम में कार की प्राइस 7,68,050 रूपए और डुअल-टोन कलर स्कीम में 7,73,350 रूपए  है। हाल ही में Hyundai Grand i10 Nios Turbo ने ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू किया था।

Hyundai Grand I10 Nios Turbo Front Three Quarters

कंपनी का दावा है कि नई कार की फ्यूल इकोनॉमी रेटिंग 20.3 किमी/लीटर है और यह हुंडई के 1.0 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन से लैस है। टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्शन थ्री-सिलेंडर मिल 1,500-4,000rpm पर 100ps की पावर और 6,000 rpm पर 17.5kg (171.62nm) का पीक टॉर्क का जेनरेट करता है। हुंडई भारत में 1.0L T-GDi बनाती है।

मैकेनिकल कंपोनेंट

Hyundai Grand I10 Nios Turbo Interior 26ab

Hyundai Grand i10 Nios का 1.0 लीटर T-GDi इंजन हुंडई औरा में भी देखा गया है और बीएस6 कंप्लेंट में है। इसके अलावा इसी तरह का एक और पावरफुल इंजन 120ps हुंडई वेन्यू को पावर देता है। हालांकि इसे अभी तक बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया है।

संबंधित खबरः Hyundai Grand i10 Nios टर्बो GDi का डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

100ps यूनिट स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि 120ps मॉडल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। कार में ज्यादा कॉस्मेटिक अपडेट नहीं किया गया है। केवल रेडिएटर टर्बो ग्रैजेट और टेलगेट पर रेड टर्बो बैज रेग्यूलर मॉडल से अलग करता है।

इंटीरियर और फीचर्स

Hyundai Grand I10 Nios T Gdi Profile Side Auto Exp

इंटीरियर की बात करें तो हुंडई ग्रैंड i10 Nios टर्बो रेड ट्यून के साथ ऑल-ब्लैक है और ये केवल स्पोर्ट्ज ग्रेड में उपलब्ध है। प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, 5.3-इंच एमआईडी, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड जैसे फीचर से लैस है।

संबंधित खबरः 100 PS इंजन के साथ Hyundai Grand i10 Nios का होगा नया स्पोर्टिंयर अवतार?

इसके अलावा ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इको कोटिंग और कूल्ड ग्लब बॉक्स भी हैं। Hyundai ग्रैंड आई 10 Nios टर्बो को ब्लैक रूफ और पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ डुअल-टोन कलर और एक्वा टील व पोलर व्हाइट सिंगल-टोन कलर में पेश किया गया है।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी