Hyundai ने जारी की Aura sedan का डिजाइन स्केच, Xcent होगी रिप्लेस

17/12/2019 - 08:00 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई अपनी कार Hyundai Xcent को रिप्लेस करने जा रही है और इसकी जगह Aura sedan लेगी। कंपनी ने अब सब -4 मीटर सेडान Hyundai Aura का टीजर जारी कर दिया है और इसे लेकर कई खुलासे भी किए हैं। कार का डिजाइन काफी शानदार प्रतीत हो रहा है।

Hyundai Reveals The Design Sketch Of Aura Sedan1 C

Aura sedan की डिजाइन के लिए कंपनी को अभी से धन्यवाद दिया जा सकता है। दरअसल इस कार को हुंडई ग्रैंड आई 10 एनआईओएस का 4-डोर एडिशन भी कहा जा सकता है। Hyundai Aura कंपनी की नई डिज़ाइन लैंग्वेज Sensuous Sportiness का प्रतीक है। कार के कई इक्पीमेंट इसे स्पोर्टी बनाते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

Hyundai Reveals The Design Sketch Of Aura Sedan2 C

हालांकि  हमें वास्ताविक डिजाइन को जानने के बारे में अभी थोड़ा बहुत इंतजार करने की जरूरत है। फ्रंट-एंड डोनर कार से थोड़ा अलग है। हेडलैम्प्स स्लीकर के प्रतीत होते हैं। कार का रेडिएटर ग्रिल ही एकदम स्पष्ट और स्पोर्टियर बम्पर के साथ है।

यह भी पढ़ेः Xcent को रिप्लेस करेगी Hyundai Aura, डिजायर से होगा मुकाबला

कार को यूरो-स्पेक थर्ड-जेनरेशन हुंडई आई 10 की तर्ज पर बनाया गया है। इंटीरियर में तीसरे-जीन हैचबैक में से बहुत से अंतर नहीं हैं। इसके पहले हुंडई ने ग्रैंड i10 Nios को 83 PS 1.2-lire Kappa पेट्रोल इंजन के BS-VI संस्करण और 75 PS 1.2-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के BS-IV संस्करण के साथ लॉन्च किया था।

19 को होगा अनावरण

Hyundai Xcent Review Side Shot Profile 1
Hyundai Xcent

नई कार डीज़ल इंजन में BS-VI उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप होगी। इसके अलावा कार में हुंडई आई 10 एन लाइन के 100 पीएस 1.0-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के हो सकता है। हुंडई इस नई कार का इसी महीने की 19 तारीख को कार का अनावरण करेगी।

Hyundai Xcent की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी