Spie Image: इंडिया बाउंड Kia Carnival (नई जेनरेशन Kia Sedona) की डिटेल आई सामने

17/09/2019 - 21:27 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

दक्षिण कोरिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी Kia अपनी नई कार Kia Carnival (Kia Sedona) की नई जेनरेशन पर कार्य कर रही है। हाल ही में इस ऩई कार की स्पाई इमेज सामने आई है, जिसमें इसके कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

2021 Kia Carnival 15 B00d

नई जेनरेशन की Kia Carnival (Kia Sedona) की टेस्टिंग के दौरान इसकी तस्वीरों को कैद किया गया है। हालांकि कंपनी ने कार पर ब्लैक पर्दा चढ़ा रखा था। फिर भी तस्वीरों में साल 2021 में लॉन्च होने जा रही इस नई कार के नए DRLs के साथ नए डिजाइन और नए हेडलैम्प्स का खुलासा हुआ है।

Kia Carnival- फीचर

2021 Kia Carnival 8 Acd0

तस्वीरों में नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील का भी खुलासा हो रहा है, जो इसे काफी स्पोर्टी लुक दे रहा है। विंडो का आकार, ग्रिल पैनल और सिल्हूट किआ कार्निवल की तरह दिखता है।

यह भी पढ़ेः केवल पेट्रोल वेरिएंट में Hyundai Elantra facelift होगी लॉन्च, जानें डिटेल

हालांकि नई जेनरेशन की लॉन्चिंग और पावर स्पेसिफिकेशन को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा सकता है कि यह कार किआ सोरेंटो और हुंडई सांता फे के प्लेटफार्म पर निर्मित की जा रही है।

Kia Carnival- स्पेसिफिकेशन

2021 Kia Carnival 17 416f

हालांकि नई जेनरेशन की यह कार अभी अपनी लॉचिंग से बहुत दूर है, लेकिन इसे साल 2020 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में शो-केश किया जा सकता है। इसके बाद इसे ग्राहकों के फीडबैक के बाद लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः अगस्त 2019 की टॉप 10 सेलिंग कारें, 10 में से 8 पर Maruti Suzuki का कब्जा

इंटरनेशनल स्पेक में यह कार 7-सीट, 8-सीट और 11-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे केवल 7-सीटों के एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इंडियन मार्केट में इस नई कार का कोई कंपटीटीर नहीं होगा। फिर भी माना जा सकता है कि लॉन्च होने के बाद यह भारत में लोकप्रिय पैसेंजर व्हीकल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ग्राहकों को कंपटीट करेगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

2021 Kia Carnival 19 4165

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो किआ कार्निवल 2.2-लीटर चार सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लैस होगी, जो 3,800 आरपीएम पर मैक्सिमम 202 पीएस और 1,750-2,750 आरपीएम पर 441 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। स्टैंडर्ड के रूप में यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी। इसकी शो-रूम प्राइस 25-30 लाख हो सकती है।

Kia Carnival की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी