Jawa Classic और Forty-Two 334cc के नए अवतार में होगें लॉन्च

18/11/2019 - 08:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने भारतीय बाजार में पेराक बॉबर के लॉन्च के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। Jawa Perak ब्रांड का पहला BS-VI कंप्लेंट प्रोडक्ट है। क्लासिक लीजेंड्स ने पुष्टि की है कि मोटरसाइकिल की डिलीवरी अप्रैल 2020 से शुरू होगी।

Jawa Jawa Forty Twom Jawa Perak Launched 6fb7

कंपनी के अन्य अपडेट में Perak से लिया गया 334CC  इंजन Jawa Classic और Forty-Two को  भी पावर देने का कार्य करेगा। कहा जा रहा है कि ये दोनों बाइक हाई रिप्लेसमेंट एडिशन के साथ सेल किए जाएंगे। दावा है कि ह इंजन साल 2020 के मध्य में सबके सामने आ जाएगा।

पावर और प्राइस

Jawa Perak Side Profile Cc54

आपको बता दें कि Perak 334 cc सिंगल-सिलिमडर के लिक्विड-कूल्ड, DOHC (BS-VI) इंजन के साथ संचालित होता है, जो 30 bhp की पीक पॉवर पर 31 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके विपरीत जावा क्लासिक और फोर्टी-टू बाइक 293cc के सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (BS-IV) मोटर से संचालित होता जो 27 bhp की पीक पावर पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः 1.94 लाख की प्राइस में Jawa Perak लॉन्च, डिलेवरी 2 अप्रैल 2020 से

इस तरह नए इंजन के साथ लॉन्च होने के बाद 334 cc Jawa Classic और Forty-Two की प्राइस मौजूदा मॉडलों के मुकाबले INR 15,000 से INR 20,000 तक ज्यादा होगा। जावा क्लासिक और फोर्टी-टू मोटरसाइकिल की प्राइस भारत में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ क्रमशः 1,72,942 और 1,63,942 रूपए हैं।

रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला

Jawa Perak Fuel Wheel 11e9
Jawa Perak

बता दें कि रॉयल एनफील्ड भी इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल करता है।  हालांकि दोनों के पावर प्रोडक्शन में काफी अंतर है और यह इससे ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड क्रमशः 499 cc के सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ 27.57 PS और 41.3 Nm और 346 cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड मिल के साथ 20.07 PS और 28 Nm को पंप करता है।

Jawa Classic की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी