5,000 यूनिट तक बढ़ा Jawa Motorcycles का प्रोडक्शन, वेटिंग लिस्ट हुई कम

26/12/2019 - 10:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) की अपनी बाइक की वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए प्रोडक्शन की रफ्तार को बढ़ा दिया है। हालिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अब Jawa Classic, Forty-Two और Jawa Perak bobber मोटरसाइकिल की 5,000 यूनिट (संयुक्त रूप से) को प्रति माह तक बढ़ा दिया है।

Jawa Perak Bobber Side Profile 46b4
Jawa Perak Bobber

बता दें कि Jawa की इन बाइक की वेटिंग लिस्ट पहले से ही बहुत ज्यादा है, लेकिन प्रोडक्शन में रफ्तार के कारण वेटिंग लिस्ट में कमी होती दिखाई पड़ रही है। अकेले सितंबर 2019 में बाइक की वेटिंग लिस्ट करीब 6 से 11 महीने तक थी, लेकिन अब यह घटकर केवल 2 महीने ही रह गई है।

ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा

Jawa Perak Front Three Quarter 530f
Jawa Perak

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अब "डिलीवरी एस्टिमेटर" की सुविधा भी पेश की है, जो मोटरसाइकिल बुक करने वाले ग्राहकों को अनुमानित डिलीवरी टाइमलाइन देती है। इसके अलावा क्लासिक लीजेंड्स ने अपने सेल्स नेटवर्क में भी सुधार किया है। कंपनी ने देश में अपने मजबूत सेल्स नेटवर्क 700 से 3,000 (नवंबर 2019 तक) तक का विस्तार किया है।

बाइक की टाइम पर डिलेवरी सुनिश्चित करने के लिए क्लासिक लेजेंड्स एक बार फिर से तीन महीने के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है। कंपनी बाइक की डिलेवरी में देरी होने के एवज में मुआवजा भी दे रही है।

फिर शुरू होगी बुकिंग

Jawa Perak Rear Three Quarter F636
Jawa Perak

बता दें कि हाल ही में लॉन्च की गई Jawa Perak bobber के लिए के लिए जनवरी 2020 से फिर से बुकिंग शुरू होगी, जिसकी डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू होगी। क्लासिक लीजेंड्स के इस नए प्रोडक्ट की प्राइस INR 1,94,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

पावर की बात करें तो Jawa Perak bobber बीएस6 कंप्लेंट के अनुरूप है और 334cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक 30.4ps/30bhp का पीक पावर पर 31nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है।

नीचे आप विभिन्न शहरों में बाइक की वेटिंग लिस्ट देख सकते हैं--

(सिंगल-चैनल ABS) वेटिंग (डुअल-चैनल ABS)

  • मुंबई 3-5 महीने 4-5 महीने
  • पुणे 2-3 महीने 3-4 महीने
  • दिल्ली 8-10 सप्ताह 2-3 महीने
  • बेंगलुरु 5-8 महीने 5-8 महीने
  • चेन्नई 5-6 महीने 4-5 महीने
  • हैदराबाद 4-8 महीने 4-8 महीने

Jawa की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी