Jeep Compass डीजल ऑटोमेटिक इसी महीनें हो सकती है लॉन्च, जानें प्राइस

09/01/2020 - 10:27 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में जुलाई 2017 में लॉन्च होने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी जीप कम्पास (Jeep Compass) देश में काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इसके बाद कार को जून 2019 में ऑफ-रोड-ओरिएंटेड ट्रेलहॉक वेरिएंट के साथ डीज़ल-एटी कॉम्बो प्राप्त हुआ। हालांकि ट्रेलहॉक वेरिएंट की INR 26.80 लाख रूपए है। इसलिए यह काफी महंगी है।

Jeep Compass Trailhawk Review Images Off Roading A

ऐसे में कंपनी इस एसयूवी के डीजल-ऑटोमैटिक लिमिटेड प्लस ट्रिम में उपलब्ध करा सकती है। संभव है कि एफसीए इस महीने से स्टैंडर्ड एडिशन से इसे नए रूप में पेश कर सकती है। नए कॉन्फ़िगरेशन की एक्स-सोरूम प्राइस 25 लाख रूपए के आस-पास होगी।

यह भी पढेः Jeep Compass के कई वेरिएंट पर 1.6 लाख तक का बंपर डिस्काउंट

एफसीए स्टैंडर्ड जीप कम्पास में 2.0 प्लस डीजल इंजन के साथ लिमिटेड प्लस ट्रिम में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ेगी। कंपनी ने कुछ डीलरशिप पर अनधिकृत रूप से प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस तरह ये नया एडिशन ट्रेलहॉक वेरिएंट की तुलना में लगभग 1.5-2.0 लाख रूपए सस्ती होगी।

पावर और अन्य फीचर

जीप कंपास ट्रेलहॉक की तरह जीप कंपास लिमिटेड प्लस डीजल-ऑटोमैटिक का 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल, बीएस- VI कंप्लेंट होगा। बीएस6 एडिशन में यह 173ps की मैक्सिमम पावर के साथ और 350nm का पीक टॉर्क डेवलप करेगी। FCA नए कॉन्फ़िगरेशन में 4x4 सिस्टम की पेशकश नहीं कर सकता है।

यह भी पढेः Jeep Compass 7-सीटर 2020 में होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

नई Jeep Compass मेमोरी फंक्शन, ऑटोमेटिक हेडलैम्प, ऑटोमेटिक वाइपर क्रूज़ कंट्रोल और स्टार्ट/स्टॉप से ​​लैस हो सकती है। एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एक मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री के साथ हो सकती है।

Jeep Compass की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी