रिवाइज हुई Jeep Compass वैरिएंट लाइन-अप, कुछ बंद, कुछ की प्राइस बढ़ी

21/04/2020 - 12:16 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल (FCA) ने कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) लाकडाउन के बीच अपनी लोकप्रिय एसयूवी जीप कम्पास (Jeep Compass) के वैरिएंट लाइन-अप को रिवाइज किया है और प्राइस में संशोधन किया है। अब जीप कम्पास की प्राइस 16.49 लाख से शुरू होती हैं और इसके बेस स्पोर्ट वेरिएंट को बंद कर दिया है।

Compass 9at Limited Plus Ext 2eba

एफसीए (FCA) ने भारत में जीप कंपास (Jeep Compass) के स्पोर्ट वेरिएंट के साथ लॉन्गिट्यूड (ओ), लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) वेरिएंट को भी बंद कर दिया है। पहले स्पोर्ट वेरिएंट की प्राइस 15.60 लाख से शुरू होती थी और बीएस6 अपग्रेड पूरा हो चुका था, लेकिन अब स्पोर्ट प्लस, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस और लिमिटेड प्लस वेरिएंट को ही जारी रखा गया है।

वेरिएंट वाइज

Jeep Compass Limited Plus Images Front Three Quart

एसयूवी के स्पोर्ट प्लस वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 16 इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक सेडोसो फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ कैटल टैन स्टिचिंग और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं, जबकि इसके सेफ्टी इक्वीपमेंट में ईबीडी के साथ ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईएससी, टीसीएस, ईपीबी और एबीएस शामिल हैं।

कार के लॉन्गिट्यूड एडिशन में कॉर्नरिंग फंक्शन, रियर फॉग लैंप, पैसिव कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्सल शेल्फ के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स शामिल हैं, जबकि इसे अब 16 इंच के अलॉय व्हील और ब्लैक इंटीरियर थीम के बजाय 17 इंच का अलॉय व्हील और ड्यूल टोन वाला इंटीरियर सब्जेक्ट मिल रहा है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ, क्रूज़ कंट्रोल को भी हो सकता है।

संबंधित खबरः  2021 Jeep Compass (फेसलिफ्ट): पहली बार मिलेंगे ये धांसू फीचर

इसी तरह लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट को स्पोर्ट प्लस और लॉन्गिट्यूड वेरिएंट से अलग किया गया है जिसमें सिग्नेचर एलईडी पोजिशन लैंप, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम और स्की ग्रे आर्टिफिशियल लेदर सीट्स (पार्ट विनाइल/पार्ट फैब्रिक) के साथ बाय-ज़ेनन एचआईडी हेडलैंप्स हैं। इस वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल को उन फीचर्स में शामिल किया गया है जो केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ थे।

2021 Jeep Compass Exterior

रेंज-टॉपिंग लिमिटेड प्लस वेरिएंट में ड्यूल-टोन पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पॉवर ड्राइवर सीट, ऑटो-डिमिंग IRVM, LED टेल लैम्प्स, डोर स्कफ प्लेट्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल टोन वाली रूफ है। अब कार को 17-इंच के अलॉय व्हील और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की जगह 18-इंच का अलॉय व्हील और 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इस एडिशन में एक और प्रमुख बदलाव को शामिल किया गया है, जो अन्य एडिशन में उलब्ध नहीं है। इसमें अब रूबी रेड सिलाई के साथ स्की-ग्रे मैककिनल लेदर का असबाब है। क्रूज़ कंट्रोल, इस वेरिएंट में भी, एसयूवी को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस वैरिएंट को साइड एयरबैग और फुल-लेंथ साइड-पर्दा एयरबैग के साथ अतिरिक्त सेफ्टी मिल रहा है।

पावर 

Jeep Compass Discount Offer

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल (Fiat Chrysler Automobiles) भारत में जीप कम्पास ट्रेलहॉक (Jeep Compass Trailhawk) को अलग मॉडल के रूप में बेचती है और स्टैंडर्ड एडिशन में इसकी प्राइस 26,80,000 रूपए और ऑप्शनल एडिशन में 26,70,000 रूपए पड़ती है। कंपनी ने क्रूज़ कंट्रोल भी पेश किया है और इसे सभी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई नई Jeep Compass बीएस6, प्राइस में भारी वृद्धि

कुल मिलाकर अब लोग जीप कम्पास को पांच मैकेनिकल कॉन्फिग्रेशन में से चुन सकते हैं, जिसमें 1.4 पेट्रोल मैनुअल, 1.4 पेट्रोल ऑटोमेटिक, 2.0 डीजल मैनुअल, 2.0 डीजल मैनुअल 4x4 और 2.o डीजल ऑटोमेटिक 4x4 हैं। पेट्रोल-MT 14.3 किमी/लीटर, पेट्रोल-AT 14.1 किमी/लीटर, डीजल-MT 4x2 17.1 किमी/ लीटर और डीजल-MT 4x4 की फ्यूल इकोनमी के लिए रेट किया गया किया है, जिसका माइलेज 16.3 किमी/लीटर है।

प्राइस

Jeep Compass Trailhawk Action 213c

आपको याद होगा एफसीए ने हाल ही में भारत में जीप कम्पास डीजल-ऑटोमेटिक को लॉन्च किया था, जिसकी प्राइस 21.96 लाख रूपए से शुरू होती है। यह मॉडल 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2.0 लीटर के मल्टीजेट II डीजल इंजन के साथ लैस किया गया है। आप नीचे जीप कम्पास की प्राइस डिटेल को देख सकते हैं। ये सभी शो-रूम के हिसाब से है।

  • स्पोर्ट प्लस 1.4 पेट्रोल मैनुअल- 16,49,000 रूपए
  • स्पोर्ट प्लस 2.0 डीजल मैनुअल- 17,99,000 रूपए
  • लॉन्गिट्यूड 2.0 डीजल मैनुअल- 19,40,000 रूपए
  • लॉन्गिट्यूड 2.0 डीजल ऑटोमेटिक 4x4- 21,96,000 रूपए
  • लॉन्गिट्यूड प्लस पेट्रोल ऑटोमेटिक- 19,69,000 रूपए
  • लॉन्गिट्यूड प्लस डीजल मैनुअल- 20,30,000 रूपए
  • लॉन्गिट्यूड प्लस डीजल ऑटोमेटिक 4x4- 22,86,000 रूपए
  • लिमिटेड प्लस पेट्रोल ऑटोमेटिक- 21,92,000 रूपए
  • लिमिटेड प्लस डीजल- 22,43,000 रूपए
  • लिमिटेड प्लस डीजल मैनुअल 4x4- 24,21,000 रूपए
  • लिमिटेड प्लस डीजल ऑटोमेटिक 4x4- 24,99,000 रूपए

Fiat Chrysler Automobiles की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी