Kia Motors ने बेची सबसे ज्यादा कार, Hyundai India की बिक्री में गिरावट

03/03/2020 - 21:08 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फऱवरी में भारत मे बिकने वाली कारों के आकड़े जारी हो गए हैं। जहां किआ मोटर्स (Kia Motors) को बढ़त मिली है वहीं हुंडई (Hyundai) की बिक्री में गिरावट आई है। किआ मोटर्स ने पिछले महीने भारत में 15,644 वाहनों की बिक्री की है, वहीं हुंडई इंडिया ने फरवरी 2020 में घरेलू बाजार में कुल 40,010 वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीनें में 43,110 यूनिट थी, जो कि 7.2 की गिरावट है।

Kia Seltos 3 Def2

भारत में  किआ मोटर्स ने फरवरी 2020 में किआ सेल्टॉस के 14,024 यूनिट को भारत में बेचा था। इसके साथ ही 1,620 यूनिट हाल ही लॉन्च हुई किआ कार्निवल के भी बेचे गए हैं। इसके पहले ही किआ ने इस बात का खुलासा किया है कि जनवरी 2020 के मुकाबले उसकी कुल पसेंजर कारों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं कंपनी की मासिक बिक्री में जनवरी के मुकाबले 1.3 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है।

नए मॉडल के लिए 3,500 से ज्यादा बुकिंग

Kia Carnival Left Side Auto Expo 2020 D199

किआ मोटर्स आने वाले कुछ समय में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को भारत में लॉन्च करने वाला है। वहीं कंपनी की किआ कार्निवल को लॉन्च के पहले 15 दिनों के अंदर ही 3,500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।

संबंधित खबरः किआ कार्निवाल (Kia Carnival) एमपीवी की पहली 10 यूनिट इस डीलरशिप पर हुई डिलेवर

इसी तरह हुंडई ने फरवरी 2020 में घरेलू बाजार में कुल 40,010 वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में हुंडई इंडिया ने 43,110 वाहनों की बिक्री की थी। इसके अलावा कंपनी के निर्यात की बात करें तो उसमें 22 प्रतिशत की गिरावट आई है।

हुंडई के एक्सपोर्ट में गिरावट

2019 Hyundai Venue Rear Three Quarters White 05 72

फरवरी 2020 में कंपनी ने कुल 8,900 वाहनों को निर्यात किया, वहीं पिछले साल इसी माह कंपनी ने 11,408 वाहन निर्यात किये थे। हुंडई की घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री की बात करें तो कंपनी की बिक्री में कुल 10.3 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले माह कंपनी ने कुल 48,910 वाहन बेचे हैं, वहीं पिछले साल इसी माह कंपनी ने 54,518 वाहन बेचे थे।

संबंधित खबरः Hyundai India ने शुरू की नई Creta के लिए बुकिंग, 17 मार्च को होगी लॉन्च

लंबे समय से चल रही मंदी की वजह से ऑटो मोबाइल बाजार पर काफी गहरा असर पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी हुंडई की बिक्री में सिर्फ सिगंल डिजिट की गिरावट ही देखी गई है। कारण हाल ही में कंपनी ने कुछ नए मॉडल लॉन्च किए हैं। हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार के तौर पर उभरी है। इस कार ने मारुति विटारा ब्रेजा को भी पीछे छोड़ दिया है।

Kia Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी