Kia Motors ने केवल 7 महीनों में बेची Seltos की रिकार्ड 80,000+यूनिट

02/04/2020 - 17:07 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को करीब 7 महीने पहले लॉन्च किया था और अब तक इस कार ने बिक्री के मामले में नया इतिहास रच दिया है। किआ ने भारत में केवल 7 महीनों के अंदर सेल्टोस की 80,000+ यूनिट्स यानि 81,853 बेच डाली है।

Kia Seltos 3 Def2

इस तरह देखा जाए तो भारत में हर महीनें किआ सेल्टोस की औसतन 11,600 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हुई है। आज किआ सेल्टोस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। कंपनी ने 2019 कैलेंडर वर्ष के लिए इन्ट्रोडक्शन प्राइस सेल्टोस की बिक्री जारी रखी और 2020 की शुरुआत में अपग्रेड प्राइस की घोषणा की।

फीचर्स

Check Out Indias First Modified Kia Seltos 1

कंपनी की अन्य योजनाओं के बारे में बात करें तो भारत में प्रीमियम बी-एसयूवी की 70,000 यूनिट को बेचने और उसी के 41,000 यूनिट को निर्यात करने की है, लेकिन हाल ही में कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण ये संख्या प्रभावित हो सकती है। बता दें कि किआ सेल्टोस ने अपने सेगमेंट में हर पहलू पर एक नया बेंचमार्क सेट किया है।

संबंधित खबरः 7 सीटर Kia Seltos नहीं, जल्द लॉन्च होगी ये नई MPV, जानें डिटेल

सेल्टोस को कई प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, एलईडी फॉग लैंप, चार पहिया डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन और 37 यूवीओ कनेक्टेड कार स्मार्ट के साथ फुल-एलईडी हेडलैंप शामिल हैं।

पावर और प्राइस

इस कार को ग्राहक उपर्युक्त फीचर्स और 3 साल की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ  8.0 इंच के कलर हेड-अप डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, एयर फ्रंट 7.0 इंच कलर एमआईडी, फ्रंट सीटें, एलईडी साउंड मूड लाइट और 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ खरीद सकते हैं। किआ सेल्टोल का पावर ट्रेन भी कई ऑप्शन के साथ है, जो इसे और भी आकर्षक पैकेज बनाते हैं।

संबंधित खबरः  2020 Creta के बाद Kia Seltos को फीचर्स अपग्रेड, प्राइस में होगी वृद्धि

इंजन ऑप्शन में ये कार 1.5L MPI पेट्रोल इंजन (115 PS / 144 Nm), 1.4L टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन (140 PS / 242 Nm) और 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (115 PS / 250 Nm) के साथ है। ये इंजन क्रमशः 6-स्पीड एमटी / सीवीटी, 6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी के साथ आते हैं। आप नीचे कार की प्राइस को देख सकते हैं..

Kia Seltos Prices

(एक्स शो-रूम, दिल्ली)

Kia Seltos की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी