Kia SP2i के इंटीरियर का टीज़र जारी, कई फीचर्स का हुआ खुलासा

23/05/2019 - 13:25 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

हाल ही में एक्सटीरियर डिजाइन का टीज़र जारी करने के बाद अब Kia SP2i के इंटीरियर का भी टीज़र जारी कर दिया गया है। Kia SP2i की इन तस्वीरों से साफ है ये कार अपने सेगमेंट की सबसे खूबसूरत कार होगी।

Kia Sp2i Interior Sketch

जारी किए गए ऑफिशियल स्केच में कार का डैशबोर्ड, एयर-कॉन वेंट्स नज़र आ रहा है जिसे कर्वी डिजाइन दिया गया है। इस एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा जो इस सेगमेंट का सबसे बड़ा है। इंस्ट्रूमेंट पैनल भी काफी साफ-सुथरा नज़र आ रहा है मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले लगाया गया है। साथ ही यहां स्टाइलिश और स्लीक एयर वेंट्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल नज़र आ रहा है। इसमें डेडिकेटेड मोबाइल फोन स्टोरेज एरिया और वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है।

पढ़ें : 20 जून को हटेगा Kia SP2i से पर्दा, जानें इस नई एसयूवी की खूबियां

Kia Motors ने बताया है कि Kia SP2i में मल्टी-कलर मूड लाइटिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। पूरे इंटीरियर को देखकर एक प्रीमियम एसयूवी वाली फीलिंग आ रही है। साथ ही इसमें एक स्पोर्टी फील भी दिया गया है। इस एसयूवी की सीधी टक्कर Hyundai Creta से है इसलिए इसे एक मॉडर्न टच भी दिया गया है। कार में हेड-अप डिस्प्ले भी लगाया गया है।

Kia Sp2i Interior Sketch 2

इंजन स्पेसिफिकेशन

Kia SP2i को Hyundai Creta के अपग्रेडेड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये एसयूवी दो इंजन में लॉन्च हो सकती है। इसमें एक 1.5-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। बाद में कंपनी इस कार के परफॉर्मेंस वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। इस परफॉर्मेंस वर्जन में 140 PS 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा और इसे 7-स्पीड डीसीटी से लैस किया जाएगा।

Kia Sp2i Sketch Rear
Kia SP2i स्केच - रियर

कीया मोटर्स की SP2i से आधिकारिक तौर पर पर्दा 20 जून को हटेगा। इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 10-11 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Kia की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी