KTM 390 Adventure साल 2020 में नहीं बल्कि दिसंबर में ही होगी लॉन्च

09/10/2019 - 11:00 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

KTM 390 Adventure को लेकर पहले ये खबर थी कि इसे साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब खबर है कि बाइक इसी साल दिसम्बर की 6 तारीख को लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नई बाइक को गोवा में आयोजित होने जा रहे इंडिया बाइक वीक (India Bike Week) में पेश किया जा सकता है।

Ktm Duke Range 2017

रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया बाइक वीक में पेश होने के पहले इस बाइक को EICMA मोटरसाइकल शो में पेश किया जाएगा। EICMA शो इसी साल नवंबर में आयोजित किया जाएगा। KTM 390 Adventure एक ऑफरोड बाइक है, जिसे कई दमदार फीचर्स के साथ लैस किया गया है।

डिजाइन

2018 Ktm 790 Duke Orange Action Shot

इसके पहले इंटरनेट पर KTM 390 Adventure की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिससे प्रतीत होता है कि इसकी डिजाइन केटीएम 790 अडवेंचर पर बेस्ड है। यह ऑल एलईडी हेडलैम्प, छोटी विंडशील्ड, स्लीक फ्यूल टैंक से लैस होगी और टेल सेगमेंट ऊंचा होगा। बाइक को स्प्लिट सीट्स, रियर पार्सल रैक और अलॉय व्हील मिलने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ेः अगले साल तक KTM की 6 बाइक भारत में होगी लॉन्च, सेगमेंट 200-390cc

सामने आई जानकारी के मुताबिक KTM 390 Adventure में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ एलसीडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। इसके फ्रंट में अजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स और रियर में प्री-लोड अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

पावर और प्राइस

Ktm Rc 125

पावर में केटीएम अडवेंचर 390 बाइक में 390 ड्यूल वाला इंजन कुछ बंदलाव के साथ मिलेंगे। 390 ड्यूल में 373.2cc का इंजन दिया गया है, जो 43.5 bhp का पावर और 37 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच फीचर मौजूद है, जिसकी प्राइस का खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है।

KTM 390 Adventure की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी