KTM 390 Adventure की लॉन्च डेट करीब, जानिए कब होगी एन्ट्री?

15/01/2020 - 15:29 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

केटीएम अपनी नई बाइक KTM 390 Adventure को डेवलप कर रही है और यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। नई रिपोर्ट के मुताबिक इस नई बाइक को फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसके पहले KTM 390 Adventure टूरर को नवंबर में EICMA 2019 में पहली बार पेश किया था।

Ktm 390 Adventure At India Bike Week Front 1e3d

ऑस्ट्रियाई बाइकमेकर की सबसे बहु-प्रतीक्षित बाइक KTM 390 Adventure मूलतः केटीएम 390 ड्यूक मॉडल पर बेस्ड है। कंपनी इस बाइक के प्रोडक्शन के लिए 390 ड्यूक के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी, जो कि बजाज ऑटो द्वारा सपोर्टेड है। बजाज अपनी नई चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री के लिए केटीएम आउटलेट का इस्तेमाल कर रही है।

फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम

Ktm 390 Adventure Front Three Quarter D222

हालांकि नई बाइक में कई अपडेट किए गए हैं जो इसे एक नया लुक भी दे रहा है और यह ड्यूक की तुलना में महंगी होगी। KTM 390 Adventure का फ्रंट और रियर सस्पेंशन क्रमशः 170 मिमी और 177 मिमी है। इसमें एक लंबा सेट हैंडलबार है, जो राइडर को अच्छा कंट्रोल देने का कार्य करता है।

यह भी पढ़ेः India Bike Week 2019 में उठा KTM 390 Adventure से पर्दा, देखिए तस्वीरें

ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में चार-पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कॉलिपर के साथ 320 मिमी सिंगल डिस्क और पीछे में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ 230 मिमी रोटर शामिल होगा। ABS का सेफ्टी नेट एक ऑफ-रोड मोड के साथ है जो रियर व्हील के लिए स्विच करता है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Ktm 390 Adventure Eicma 2019 Right Rear Quarter 09

KTM 390 Adventure की पावर 390 Duke की तरह है, जो कि 373.2cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-वॉल्व, DOHC मिल से 43ps की पावर और 37nm का टार्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक का प्रोडक्शन बजाज ऑटो-केटीएम, पुणे के चाकण संयंत्र में किया जाएगा। इस संयंत्र में प्रोड्यूज हुई बाइक को बाहर एक्सपोर्ट भी होगी।

यह भी पढ़ेः दिसम्बर से शुरू होगी KTM BS-6 सीरीज बाइक्स की लॉन्चिंग, जानें प्राइस डिटेल

KTM 390 एडवेंचर की प्राइस अतिरिक्त हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स के कारण KTM 390 Duke की तुलना में ज्यादा महंगी होगी। इसके अलावा KTM की आगामी लॉन्च लिस्ट में एडवेंचर 250 भी शामिल है। यह बाइक भी ड्यूक 250 पर बेस्ड है। इस क्वार्टर-लीटर मॉडल को भारत में इस मई-जून-जुलाई के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

KTM 390 Adventure की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी