भारत में शुरू हुई KTM 790 Duke की बुकिंग, केवल 100 यूनिट के लिए मान्य

27/08/2019 - 13:20 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

केटीएम डीलरशिप ने भारत में KTM 790 Duke के लिए बुकिंग शुरू की है। यह बाइक केवल 100 यूनिट में ही उपलब्ध होगी। रिपोर्ट के मुताबिक बाइक अगले सप्ताह तक आउटलेट पर पहुंच जाएगी। इस बाइक की शो-रूम कीमत लगभग 8.5 लाख रूपए होगी।

Ktm 790 Duke Spied In India Front 4c89

KTM 790 Duke को हाल ही में कर्नाटक में एक अस्थायी नम्बर प्लेट के साथ देखा गया था। इंडियन स्पेक बाइक सारी गार्ड होगा, जो देश में बेची जाने वाली सभी बाइक्स एक जरूरी एक्सेसरी है।

इसे भी पढ़ेःमोडिफाईः EIMOR Customs ने Royal Enfield Electra को दिया अट्रैक्टिव विंटेज लुक, देखें तस्वीरें

KTM 790 Duke के प्रमुख फीचर में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है। यह स्विचगियर के माध्यम से आने वाली कॉल, मैसेज और म्यूजिक को आसान बनाती है।

फीचर

Ktm 790 Duke Spied In India Left Side 5a0d

बाइक के इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS (सुपरमोटो मोड के साथ), कॉर्नरिंग ABS, मोटर स्लिप रेगुलेशन (MSR), व्हील-कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रोटल के साथ चार-राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन एंड ट्रैक) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेःनए कलर के साथ Kawasaki Ninja ZX-10R हुई लॉन्च, कीमत 13.99 लाख रूपए

केटीएम की यह बाइक 890 DUKE पर बेस्ड है। बाइक को एडजेस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन सेटअप मिल रहा है। मौजूदा मिडिलवेट रोडस्टर पर ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में ट्विन डिस्क और पीछे एक सिंगल डिस्क शामिल है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Ktm 790 Duke Spied In India Rear 1611

यह बाइक एक BS-IV / Euro-IV नार्म्स के 799 cc ट्विन, लिक्विड-कूल्ड LC8c इंजन से पावर लेता है, जो कि 105 PS को 9,000 rpm पर और 86 Nm को 8,000 rpm पर जेनरेट करता है। सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा यह मिडलवेट रोडस्टार, PASC स्लिप-असिस्ट क्लच और क्विकशिफ्टर (ऊपर और नीचे दोनों) को पैक करता है।

इसे भी पढ़ेः नई Royal Enfield Thunderbird की टेस्टिंग जारी, जानें कब होगी लॉन्च

केटीएम 790 ड्यूक का मुकाबला भारतीय बाजार में Triumph Street Triple series और Ducati Monster range से होगा। भारत में इस सेगमेंट में कई और भी बाइक उपलब्ध है।

Revolt RV 400 भी होगी लॉन्च

Revolt Rv400 Left Quarter 5179

दूसरी ओर रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 के लॉन्च की नई तारीख की घोषणा कर दी है। Revolt RV 400 को 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन पार्टनर अमेज़न इंडिया के ज़रिए बुक किया जा सकता है।

KTM की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी