चीन में शिफ्ट होगा KTM 790 Duke और KTM 790 Adventure का प्रोडक्शन

11/12/2019 - 19:48 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

आस्ट्रियाई बाइक निर्माता केटीएम (KTM) अपनी बाइक KTM 790 Duke और KTM 790 एडवेंचर के प्रोडक्शन को हांग्जो, चीन में CFMoto के साथ शिफ्ट करने जा रहा है। अब इन दोनों बाइक का प्रोडक्शन JV निर्माण संयंत्र में होगा, जो कि सितम्बर साल 2020 में चालू हो जाएगा।

Ktm 790 Duke First Ride Review Profile Right Front

वर्तमान में, KTM ड्यूक 790 और KTM 790 एडवेंचर का निर्माण ऑस्ट्रिया में KTM के मैटघोफन संयंत्र में किया जाता है। इस तरह इस मिडिलवेट स्ट्रीट नेक्ड और एडवेंचरर टूरर का प्रोडक्शन चीन में शुरू होने के बाद मैटघोफेन प्लांट मुक्त हो जाएगा।

अन्य बाइक का भी होगा प्रोडक्शन

Ktm 790 Duke First Ride Review Profile Tail Setup

कंपनी अपने इस पुराने संयंत्र में KTM 1290 सुपर एडवेंचर, 1290 सुपर ड्यूक जीटी और 1290 सुपर ड्यूक आर जैसे प्रमुख प्रोडक्ट के प्रोडक्शन पर ध्यान देगी। 790 ट्विन के कंपनी आगामी 890 ड्यूक और 890 एडवेंचर का भी प्रोडक्शन हांग्जो संयंत्र में कर सकती है।

इसे भी पढ़ेः EICMA 2019 शो में शो-केश हुई नई KTM 390 Adventure, जानें सभी डिटेल

ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता इन मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन करके CBU यूनिट के रूप में यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और आसियान क्षेत्र में निर्यात करेगा। भारत और लैटिन अमेरिका को CKD (कंप्लीटली नॉकड डाउन) मार्ग के माध्यम से KTM 790 Duke और 790 एडवेंचर मिलेगा।

सितम्बर से शुरू होगा प्रोडक्शन

हांग्जो प्लांट में 790 और 890 प्लेटफार्मों पर बेस्ड बाइक भी भविष्य में बनाए जाएंगे। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि चीन की क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के लिए भारत के न कहने के कारण इन मिडलवेट मोटरसाइकिलों का मूल्य निर्धारण कैसे प्रभावित होता है।

इसे भी पढ़ेः India Bike Week 2019 में उठा KTM 390 Adventure से पर्दा, देखिए तस्वीरें

बताया जा रहा है कि हांग्जो, चीन में KTM के नए निर्माण संयंत्र में 50,000 यूनिट बाइक के प्रोडक्शन की क्षमता होगी, जो कि जून 2020 में शुरू हो जाएगा। कंपनी ज़रूरत पड़ने पर 1 लाख यूनिट तक की क्षमता बढ़ाने पर भी कार्य कर सकती है। KTM मिडिलवेट ट्विन सीरीज का प्रोडक्शन सितंबर 2020 में शुरू होगा।

बता दें कि KTM ने भारत में 790 Duke को सितंबर 2019 में INR 8.64 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की प्राइस में लॉन्च किया। हाल ही मे कंपनी ने इंडिया बाइक वीक 2019 में भी अपनी नेक्ड बाइक पर बेस्ड 790 एडवेंचर को प्रदर्शित किया।

KTM 790 Duke की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी