केटीएम इंडिया इस महीने की 23 तारीख को अपने सबसे बड़े डिस्प्लेसमेंट प्रोडक्ट KTM 790 Duke को भारत में लॉन्च करेगी। हमारे नियमित पाठकों को पहले से ही पता होगा कि केटीएम ने अपने डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग पहले से ही स्टार्ट कर दिया है। यह बाइक लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की शो-रूम प्राइस (दिल्ली) लगभग 8.5 लाख रूपए होगी, जिसके लिए केटीएम डीलरशिप पर पहले ही पहुंचना शुरू हो गई है। इस नेक्ड रोडस्टर स्टाइल को प्रीमियम हार्डवेयर, व्यापक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज और एक पावर-पैक मोटर द्वारा पैक किया गया है।
पावर और स्पेसिफिकेशन
नई 790 ड्यूक फुल-एलईडी लाइटिंग (हेडलाइट, टेललाइट और ब्लिंकर), टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्टैंडर्ड जैसे म्यूजिक और कालिंग के फीचर से लैस होगी।
यह भी पढ़ेः भारत में शुरू हुई KTM 790 Duke की बुकिंग, केवल 100 यूनिट के लिए मान्य
परफार्मेंस में KTM 790 Duke ड्यूक बीएस-6 799 cc पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड LC8c इंजन द्वारा संचालित होगी और यह 9,000rpm पर 105ps की पावर और 8,000rpm पर 87nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करेगी। इंजन बीएस-6 कंप्लैंट के साथ 890 cc वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा।
चार ड्राइविंग मोड से होगी लैस
नई बाइक चार ड्राइविंग मोड जैसे- स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। इलेक्ट्रॉनिक राइडर में व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल (स्विचेबल), ABS (सुपरमोटो मोड के साथ), कॉर्नरिंग ABS और मोटर स्लिप रेगुलेशन (MSR) शामिल हैं।
यह भी पढ़ेः अब KTM डेवलप कर रही है नई 250 Adventure बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च?
यह बाइक PASC स्लिप-असिस्ट क्लच और क्विकशिफ्टर से लैस होगी जो छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अप और डाउनशिफ्ट दोनों के लिए काम करेगा। एक बार लॉन्च होने के बाद KTM 790 Duke अपने सगमेंट में Ducati Monster range, Suzuki GSX-S750 और Kawasaki Z900 से मुकाबला करेगी।