KTM RC125 का टीज़र जारी, जल्द होगी लॉन्च

13/06/2019 - 15:46 | ,  ,  ,   | Suvasit

KTM RC125 का टीज़र जारी कर दिया गया है। इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि इस बाइक को अगले हफ्ते 15 जून के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

KTM RC125 एक फुली-फेयर्ड है जिसकी अनुमानित कीमत 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। KTM Duke 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है।

बताया जा रहा है कि ये बाइक एक से ज्यादा कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक का बाज़ार में मुकाबला Yamaha YZF-R15 V3.0 से होगा। Yamaha YZF-R15 V3.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,680 रुपये है।

पढ़ें : KTM 790 Duke का लॉन्च टला, अब सितंबर में देगी दस्तक

KTM RC125 में ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी ब्लिंकर्स, एलईडी टेल लैंप, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया जाएगा। इसके अलावा बाइक के एर्गोनॉमिक्स में भी बदलाव किए गए हैं।Ktm Rc125

इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM RC125 में  124.7 सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। इस फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन सिंगल-सिलिंडर इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये इंजन 14.5 PS का अधिकतम पावर और 12Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया जाएगा। सस्पेंशन के लिए बाइक में रियर मोनोशॉक सस्पेंशन और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क लगाया गया है।

कंपनी जल्द ही अपने RC रेंज की बाइक्स को BS-VI इंजन से अपग्रेड करने वाली है। इन बाइक्स को मिलान में आयोजित होने वाले 2019 EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया जा सकता है।

KTM की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी