Lamborghini Huracan Evo Spyder भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 4.1 करोड़ रुपए

10/10/2019 - 17:33 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

इटावली सुपरकार निर्माता लैंबॉर्गिनी ने भारत में 4.1 करोड़ रुपये की कीमत के साथ Lamborghini Huracan Evo Spyder को लॉन्च कर दिया है। यह नई कार अपने ड्रॉप-टॉप एडिशन की कूप सिबलिंग है जिसकी भारत में प्राइस 3.73 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस कार को अब कंपनी के शो-रूम पर खरीदा जा सकता है।

0 578 872 0 70 Http Cdni Autocarindia Com Extraima

स्पाइडर के सॉफ्ट-टॉप रूफ मैकेनिज्म इसे अपने पिछले मॉडल हुरकान इवो कूप से 120 किलो ज्यादा भारी बनाती है। ग्रिल पर एक इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक सेटअप का इस्तेमाल किया गया है।

डिजाइन

Hqdefault

कार ऑटोमेटिक पॉप-अप रोलओवर सलाखों को सीटों के पीछे रखा गया है, जबकि पीछे की विंडो को इलेक्ट्रिक रूप से वापस लिया जा सकता है। कन्वर्टिबल में फोल्डिंग रूफ को समायोजित करने के लिए रियर डेक पर अपडेट स्टाइल दी गई है और एक अपडेट इंजन कवर भी है।

यह भी पढ़ेः Tata Altroz का टीज़र वीडियो जारी, जुलाई में होगी लॉन्च

ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्पाइडर को अनुकूलित कर सकते है। लेम्बोर्गिनी ने एक ऑप्शनल एक्स्ट्रा एक्स्टैक्ट को भी कार के साथ पेश कर रहा है।

पावर और सेफ्टी

Https Blogs Images Forbes Com Kbrauer Files 2019 0

Evo Spyder अपने मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन हुरैकन इवो कूप के साथ साझा करती है, जो कि 5.2-लीटर के एस्पिरेटेड वी 10 इंजन से लैस है। यह इंजन 640hp पर 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है।

यह भी पढ़ेः UK में रजिस्टर्ड Tata Altroz शूटिंग के लिए पहुंची बेलारूस, जानें डिटेल

सेफ्टी फीचर में स्पाइडर को लैम्बोर्गिनी डिनमिका वीकोलो इंटीगेटा (LDVI) चेसिस कंट्रोल सिस्टम, रियर-व्हील स्टीयरिंग और टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि यह नई कार कूप के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है और मैक्सिमम स्पीड 323kph है।

इन सुपरकारों से होगा मुकाबला

Img448365068 1551465938825

भारत में Huracan Evo Spyder का मुकाबला Ferrari 488 Spider और Audi R8 Spyder से है। बता दें कि भारत में साल 2019 इस इतालवी निर्माता के लिए एक अच्छा साल रहा है। कंपनी ने न केवल अपनी 50th Urus यूरूस को डिलेवर लॉन्च किया, बल्कि Aventador SVJ 63 को भी पेश किया है।

[सोर्स- AutocarIndia]

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी