बीएस-6 Vespa 125 और 150 के पावर, स्पेसिफिकेशन और प्राइस हुए लीक

05/12/2019 - 13:00 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में लॉन्च होने जा रही Vespa बीएस-6 स्कूटर्स की पावर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च होने के पहले ही लीक हो गई है। हाल ही में एक वेबसाइट ने बीएस-6 Vespa 125 और 150 के पावर और स्पेसिफिकेशन सहित कई डिटेल का खुलासा किया है।

Vespa Sxl 150 Bs Vi Right Front Quarter 65c9

लीक हुई डिटेल इन नए स्कूटर्स के परफार्मेंस और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन से पर्दा हटा रहे हैं। जहां हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस भी अनलेडेड रहेंगे, और नई वेस्पा रेंज के फ्रंट में हेलीकल स्प्रिंग के साथ सिंगल-आर्म का इस्तेमाल किया जा जारी रहेगा। रियर में स्कूटर डबल-एक्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ लैस होगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Vespa Sxl150 Bs Vi Left Side 3b13

इन आकड़ों के अनुसार Vespa 125 रेंज 124.45 cc के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, SOHC, 3-वॉल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर से 7,500 rpm पर 7.30 kW (9.92 PS) की पीक पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 9.60 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगी।

इसे भी पढ़ेः पहली बार दिखी Vespa SXL 150 (BS-VI), कंपनी ने शुरू की बुकिंग

इसी तरह Vespa 150 सीरीज 7,600 आरपीएम पर 7.7 किलोवाट (10.45 पीएस) की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.60 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जो कि 149.5cc के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, एसओएचसी, 3-वाल्व से लैस है। स्कूटर फ्यूल इंजेक्शन इंजन से भी जुड़ी होगी।

Vespa Leaked Specifications Page 1 488c

इसकी तुलना में BS-IV Vespa 125 के इंजन 7.1 kW (9.65 PS) 7,250 आरपीएम पर और 6,250 आरपीएम पर 9.9 Nm जेनरेट करता है। BS-IV Vespa 150 के इंजन ने 7.4 kW (10.06 PS) 6,750 आरपीएम और 5,000 आरपीएम 10.9 एनएम पर दिया गया है।

डिजाइन अपडेट और सेफ्टी

2020 Vespa Sxl150 Bs Vi Left Rear Quarter 4ec2

मैकेनिकल अपग्रेड के अलावा, बीएस- VI वेस्पा रेंज की डिजाइन में बहुत ज्यादा अपडेट नहीं होंगे। हालाँकि, लिमिटेड विज़ुअल और फीचर लिस्ट अपग्रेड इसे मिल सकते हैं। ऑउटगोइंग मॉडल और नए मॉडल की प्राइस में काफी अंतर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ेः Auto Expo 2020 में लॉन्च होंगे Piaggio के दो नए प्रोडक्ट, जानें डिटेल

ब्रेकिंग डिपार्टमेंट स्टैंडर्ड के रूप में ड्रम ब्रेक (149 मिमी फ्रंट/140 मिमी रियर) के साथ होगी। स्कूटर में एक ऑप्शनल 200 मिमी फ्रंट डिस्क को उपलब्ध काराया जाएगा। 125 रेंज के लिए सीबीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 150 उत्पाद एबीएस से लैस होगी।

प्राइस

Vespa Price

[सोर्स: Rushlane.com]

Vespa की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी