जल्द आएगी कम कीमत वाली Hyundai Santro, Maruti Alto को देगी टक्कर

09/05/2019 - 11:39 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Hyundai लगातार भारतीय बाज़ार में नए प्रोडक्ट्स उतार रही है। भारत में कंपनी ने 23 साल पूरा कर लिया है और इस दौरान कंपनी ने कई हिट प्रोडक्ट्स को उतारा है। जल्द ही कंपनी Hyundai Venue के ज़रिए सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है। वहीं, बीते साल कंपनी ने Hyundai Santro की बाज़ार में वापसी भी की थी।

अब खबर है कि कंपनी एक ऐसी कार पर काम कर रही है जो Hyundai Santro का छोटा वर्जन होगा और उसकी कीमत भी कम होगी। इस नई कार की सीधी टक्कर Maruti Suzuki Alto से होगी। आपको बता दें कि इस सेगमेंट में Hyundai Eon उपलब्ध थी जिसका प्रोडक्शन अब बंद कर दिया गया है। इस कार को भी कई ग्राहकों ने पसंद किया था।

New Hyundai Santro
Hyundai Santro

कम होगी कीमत

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाज़ार में अभी भी एंट्री-लेवल कारों का दबदबा है। इस सेगमेंट में Hyundai Eon, Maruti WagonR, Maruti Alto और Renault Kwid ने अच्छा कारोबार किया है। वित्त वर्ष 2019 में इस सेगमेंट में कुल 4,70,482 कारों की बिक्री हुई थी। इसी के मद्देनज़र ह्युंडई भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है।

बीते साल Hyundai Santro की बाज़ार में एक बार फिर वापसी हुई थी। ये कार अब पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस है। कीमत के मामले में भी नई ह्युंडई सैंट्रो पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा महंगी हो गई है। नई सैंट्रो में तकनीक, कंफर्ट और फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है। कीमत की वजह से एंट्री-लेवल ग्राहकों की पहुंच से ये कार थोड़ी दूर हो गई है।

New Hyundai Santro
Hyundai Santro

 

हालांकि, बताया जा रहा है कि ये एक नया मॉडल नहीं होगा बल्कि ह्युंडई सैंट्रो का ही एक सस्ता वर्जन होगा। इसमें फीचर्स भी कम होंगे। इसे कंपनी की लाइन-अप में Santro D-Lite वेरिएंट से नीचे रखा जाएगा। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपये बताई जा रही है।

Hyundai Santro की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी