Mahindra Mojo 300 एबीएस लॉन्च हुई, कीमत 1,88,800 रुपये

01/08/2019 - 10:43 | ,  ,  ,   | Suvasit

महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने Mahindra Mojo 300 एबीएस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस अपडेटेड बाइक को लिस्ट कर दिया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,88,800 रुपये रखी गई है।

Mahindra Mojo 300 Abs

Mahindra Mojo 300 एबीएस सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ये बाइक Mojo XT300 के मुकाबले 4,000 रुपये महंगी है। एबीएस से लैस होने के बावजूद इस बाइक में एलईडी डे-टाइम रनिंग, अप-साइड डाउन टेलिस्कोपिक फ्रोर्क जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस बाइक में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और गैस चार्ज्ड मोनोशॉक लगाया गया है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में 320 mm फ्रंट सिंगल डिस्क और 240 mm सिंगल रियर डिस्क लगाया गया है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में इस ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बजाज डोमिनॉर 400 से है जिसे डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है। एबीएस के अलावा बाइक की चैसि को ब्लैक फिनिश दिया गया है। साथ ही बाइक के वजन को कम करने के लिए ट्विन एग्जहॉस्ट की जगह सिंगल-साइडेड सेटअप लगाया गया है।

Mahindra Mojo 300 Abs 2

बाइक के अपडेट्स

सिंगल-एग्जहॉस्ट
डुअल-चैनल एबीएस
फ्यूल इंजेक्शन
Pirelli एंगल सीटी टायर्स
कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन
320mm और 240mm फ्रंट और रियर डिस्क (Bybre सोर्स कैलिपर्स के साथ)
लाइट वेट
बड़े स्प्रॉकेट

इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra Mojo 300 ABS के इंजन स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में BS-VI 294.72 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर DOHC इंजन लगा होगा जिसे फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 26.8 PS का अधिकतम पावर और 30Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक का वजन कम होने की वजह से इसके पावर-टू-वेट रेशियो में सुधार हुआ है।

[फोटो और विडियो : Quickr]

Mahindra Bikes की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी