इसी महीने लॉन्च हो सकता है Mahindra XUV300 का एएमटी वर्जन

11/06/2019 - 13:47 | ,  ,  ,   | Suvasit

Mahindra XUV300 के ऑटोेमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वर्जन को इसी महीने भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। बीते कई दिनों से इस वेरिएंट की टेस्टिंग चल रही है। इसकी स्पाई तस्वीरें भी बीते कई दिनों से वायरल हो रही हैं। Mahindra Xuv300

इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra XUV300 का मौजूदा मॉडल दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है जो 110 PS का अधिकतम पावर और 200Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके अलावा ये एसयूवी एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो 115 PS का अधिकतम पावर और 300Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। फिलहाल, इन दोनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। लेकिन, अब इसके डीज़ल इंजन को भी AMT से लैस किया जा रहा है।

पढ़ें : 2020 Mahindra Scorpio के इंटीरियर की तस्वीर पहली बार नज़र आई, जानें खूबियां

खबरों के मुताबिक एएमटी वेरिएंट में Magnetti-Marelli द्वारा तैयार ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम लगाया जाएगा। इसी गियरबॉक्स का इस्तेमाल जल्द ही Mahindra Marazzo में भी किया जाएगा। साल 2020 में कंपनी BS-VI इंजन के साथ नया 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लेकर आएगी।Mahindra Xuv300 Rear

फीचर्स

कंपनी ने इस एसयूवी को कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया है। ये अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर से लैस एसयूवी है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, एलईडी टेल-लाइट, डुअल-टोन रूफ रेल, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी टेल लाइट, डुअल टोन रूफ टोन, लेदर अपहोलस्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, जीपीएस नेविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

सेफ्टी के लिए इस एएसयूवी में 7-एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ईएसपी-रोल ओवर मिटिगेशन इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Mahindra Xuv300 Interior

कीमत

Mahindra XUV300 के मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये है। इसके एएमटी वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी।

Mahindra की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी