पिछले 4 साल में Maruti Suzuki Baleno के 6 लाख यूनिट बिके

05/06/2019 - 08:49 | ,  ,  ,   | Suvasit

Maruti Suzuki Baleno को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था। इस कार ने रिकॉर्ड टाइम में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस कार के चार साल से भी कम वक्त यानि महज़ 44 महीनों में 6 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ये कार टॉप पर बनी हुई है। फिलहाल, इस कार ने  A2+ सेगमेंट में 27 फीसदी मार्केट पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno की बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप NEXA डीलरशिप के ज़रिए की जाती है। ये प्रीमियम डीलरशिप देश के 200 से भी ज्यादा शहरों में है। हाल ही में कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को बाज़ार में उतारा था। ये कार अब BS-VI  इंजन से लैस हो चुकी है। फिलहाल, इस कार के साथ दो BS-VI  इंजन ऑफर किया जा रहा है। इसमें से एक नया 1.2-लीटर डुअल जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन है जिसे डुअल-बैटरी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है।

फिलहाल, इस कार के साथ चार इंजन ऑप्शन उपलब्ध है -

  • BS-VI 1.2- लीटर VVT पेट्रोल - 82.94 PS का पावर और 113Nm का टॉर्क, 5-स्पीड/सीवीटी, 21.01 किलोमीटर प्रति लीटर (5-मैनुअल ट्रांसमिशन)/19.56 किलोमीटर प्रति लीटर
  • BS-VI 1.2-लीटर डुअल जेट डुअल VVT पेट्रोल (माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम), 89.74 PS और 113Nm, 5-स्पीड मैनुअल, 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर।
  • BS-IV 1.3-लीटर DDiS 190 डीज़ल, 75 PS और 190Nm, 5-स्पीड मैनुअल, 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर
  • BS-IV 1.0-लीटर बूस्टरजेट DITC पेट्रोल (बलेनो आरएस), 97.8 PS  और 150Nm, 5 -स्पीड, 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर।

इस मौके पर कंपनी के एक्जिक्युटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा ‘Maruti Suzuki Baleno देश की मशहूर प्रीमियम हैचबैक है। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हम लगातार इस कार को तकनीक के मामले में अपग्रेड कर रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं। हमने ग्राहकों के समर्थन से तेज़ी से 6 लाख का आंकड़ा छूआ है।’Maruti Suzuki Baleno Interior

Maruti Suzuki Baleno की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपये से शुरू होती है। कार का बाज़ार में मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और जल्द लॉन्च होने वाली Toyota Glanza और Tata Altroz से है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी