पाकिस्तान में Maruti Ciaz हो जाएगी बंद, जानिए क्यों?

09/05/2020 - 15:26 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में मारुति सियाज (Maruti Ciaz) यानि सुजुकी सियाज (Suzuki Ciaz) बहुत सफल रही है, लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में मामला ठीक इसके उलट है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में मारूति (Maruti Ciaz) को बंद कर दिया जाएगा। पाकिस्तान में Ciaz को भारत से नहीं बल्कि थाईलैंड से पाकिस्तान (CBU के रूप में) आयात किया जाता है।

Suzuki Ciaz Pakistan 3afb

कंपनी इस कार का निर्माण सुजुकी थाईलैंड में सुजुकी (Suzuki) के Rayong प्लांस करती है। थाईलैंड ने इस साल मार्च में आउटगोइंग सियाज को नई सियाज के साथ रिप्लेस किया है, लेकिन पाकिस्तान में आउटगोइंग मॉडल को बदले बिना बंद किया जाएगा, क्योंकि वहां इसकी पर्याप्त मांग नहीं है।

फीचर्स और प्राइस

Maruti Ciaz S Interior Dashboard 6127

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुजुकी की पाकिस्तानी सहायक पाक सुजुकी (Pak Suzuki) ने कभी भी Ciaz को गंभीरता से नहीं लिया है। इस असफलता का एक और कारण फीचर्स की कमी भी बताया जा रहा है। पाकिस्तान में बेची जा रही Ciaz में अलॉय व्हील्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर नहीं है।

संबंधित खबरः Maruti Suzuki ने लॉन्च किया बीएस6 Maruti Ciaz और स्पोर्टी Maruti Ciaz S

इसके विपरीत भारत में Ciaz उपर्युक्त सभी सुविधाओं से लैस है और हाल ही में इसे बीएस6 अपग्रेड भी मिला है। पाकिस्तान में सुजुकी सियाज की प्राइस PKR 23.00 लाख यानि 10.88 लाख रूपए (मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ)/PKR 25.00 लाख यानि 11.83 लाख (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ) रूपए है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Suzuki Ciaz Facelift Thailand 3fe8

पाकिस्तान में बेची जा रही कार K14B 1.4-लीटर VVT में नेचुरल एस्पिरेटेड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 6,000 आरपीएम पर 68 kW (92.45 PS) और 4,000pm पर 130 Nm टार्क जेनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है।

Maruti Suzuki Ciaz की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी