सितंबर में Maruti Suzuki और Tata Motors के प्रोडक्शन में हुई बड़ी कटौती

09/10/2019 - 16:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

लंबे समय तक मंदी के कारण, मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने सितंबर में अपने उत्पादन में 17.48 प्रतिशत की कमी की। इस कमी के कारण कंपनी के पिछले आठ महीने की पूरी प्रोडक्शन में सबसे कम रही।

Freepressjournal 2019 09 052eafd6 3f4e 4909 85ba A

इकोनामिक्स टाइम्स में प्रकाशित हुई खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा है कि कंपनी ने सितंबर में कुल 1,32,199 यूनिट्स का उत्पादन किया, जबकि साल भर पहले इसी महीने में यह आकड़ा 1,60,219 यूनिट्स का था। पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन 1,30,264 यूनिट रहा, जो सितंबर 2018 में 1,57,659 यूनिट था। इस तरह कंपनी का प्रोडक्शन इस सेगमेंट में 17.37 प्रतिशत घट गया।

इन मॉडलों का कम हुआ प्रोडक्शन

2017 Maruti Dzire 3rd Gen Front Quarter Unveiled 3

कंपनी की प्रमुख कारें ऑल्टो, न्यू वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर सहित मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन पिछले साल सितंबर में 1,15,576 यूनिट के मुकाबले 98,337 यूनिट ही रहा, जो 14.91 प्रतिशत कम था। इसी तरह, विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन एक साल पहले 22,226 इकाइयों की तुलना में 17.05 प्रतिशत घटकर 18,435 यूनिट हो गया।

यह भी पढ़ेः Kia Seltos सितम्बर की बेस्ट सेलिंग मिड-एसयूवी, Tata Harrier फिर पिटी

मिड-साइज़ सेडान सियाज़ ने सितंबर में पिछले साल के इसी महीने में 4,739 यूनिट्स से घटकर 2,350 यूनिट्स हो गया। कंपनी ने कहा है कि लाइट कमर्शियल वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी सितंबर 2018 में 2,560 यूनिट से घटकर 1,935 यूनिट हो गया। इसके पहले अगस्त में मारूति सुजुकी ने 1,11,370 यूनिट के उत्पादन के साथ 33.99 प्रतिशत की कटौती की।

टाटा मोटर्स के उत्पादन में भी आई कमी

Tata Nexon Amt Front Three Quarters

दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी सितंबर में यात्री वाहनों के उत्पादन में 63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 18,855 यूनिट था लेकिन अबकी बार केवल 6,976 यूनिट ही रहा।

यह भी पढ़ेः सितम्बर की सेल्स में आया उछाल, 10 महीनों में सबसे ज्यादा बिके वाहन

इसके अलावा एमएसआई, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा सहित सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने सितंबर में वाहन की बिक्री में दोहरे अंकों की गिरावट दर्ज की है, क्योंकि त्योहारी सीजन की शुरुआत ऑटो उद्योग में चल रही मंदी को कम करने में विफल रही है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी