नई Maruti S-Cross पेट्रोल का नया टीजर, जल्द होगी लॉन्च

02/04/2020 - 14:43 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हाल ही में घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो 2020 में मारूति एस-क्रॉस को पेश किया था और अब इसके पेट्रोल वर्जन का नया टीजर सामने आया है, जिसमें arriving soon लिखा गया है, जिसका अर्थ है कि जल्द ये नई कार भारत में लॉन्च होने वाली है। इसके विपरीत मारुति एस-क्रॉस डीजल को अब बंद कर दिया गया है और पेट्रोल को इसके स्थान पर लॉन्च किया जाएगा।

Maruti Suzuki S Cross Petrol Front Auto Expo 2020

इस टीजर से ये भी स्पष्ट है कि मारुति एस-क्रॉस किसी भी समय में अपने लाइफ सायकल को पूरा कर सकती है। जहां इसे प्रोडक्शन के लिए तैयार फ्यूचुरो-ई से रिप्लेस किया जा सकता है। कंपनी मानकर चल रही है कि नई फ्यूचुरो-ई, क्रॉस की तुलना में बिक्री में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Maruti S Cross Petrol Teaser 62ee

नई मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल नेचुरल एस्पिरटेड K15B 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन से संचालित होगा और ये BS6 इंजन 2018 में मारुति सियाज में भारत में पेश किए गए प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड डुअल-बैटरी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस होना चाहिए। हम यह मानकर चल रहे हैं कि यह इंजन 4,400rpm पर 77 kW (104.69 PS) की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm आरपीएम और 138nm का टॉर्क को प्रोड्यूज करेगा।

संबंधित खबरः Maruti S-Cross पेट्रोल से हटा पर्दा- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

जैसा कि हमनें आपको पहले ही बताया कि मारुति सुजुकी ने फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में बहुप्रतीक्षित एस-क्रॉस पेट्रोल पेश किया था और संभवतः इसे इसी महीने के शुरू में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मानकर चल रही है कि कम कीमत और एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की उपलब्धता के कारण  बाजार में डीजल की तुलना में अधिक लोकप्रिय हो जाएगा।

प्राइस

Maruti Suzuki S Cross Petrol Auto Expo 2020 3 5f2f

मारूति एस-क्रॉस डीजल एडिशन की प्राइस 8.81 लाख से शुरू है और 11.44 लाख तक जाती है। इसलिए डीजल एडिशन की तरह ही कार को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ग्रेड में पेट्रोल को भी मिलना चाहिए, जिसके सभी ट्रिम में नहीं, लेकिन ज्यादातर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरः पहली बार दिखी बीएस-6 Maruti S-Cross 1.6 लीटर डीजल, है न दिलचस्प?

प्राइस में मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल मौजूदा मॉडल के आस पास ही होने की संभावना है, जो 8.81-11.44 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में नई ब्रेजा को भी पेश किया है, जबकि एक इलेक्ट्रिक एडिशन पर भी कार्य किया जा रहा है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी