एक ही महीनें में ही Maruti S-Presso टॉप 10 सेलिंग कार की सूची में शामिल

20/11/2019 - 16:54 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी स्टाइल हैचबैक Maruti S-Presso को लॉन्च किया है। अब खबर है कि यह नई कार भारत की टॉप 10 सेलिंग कारों की सूची में शामिल हो गई है। मारूति सुजुकी ने अक्टूबर 2019 में Maruti S-Presso की करीब 10,634 यूनिट की बिक्री की।

Maruti S Presso Launch 2cc6

इस तरह 30 सितम्बर साल 2019 में लॉन्च होने वाली Maruti S-Presso टॉप 10 कारों में शामिल हो गई है। इस खबर को लेकर कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि Maruti S-Presso सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के कारण ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

क्या कहना है कंपनी का

Maruti S Presso Rear Three Quarters Launch 0c92

कंपनी ने कहा कि एस-प्रेसो इस सेगमेंट में अलग-अलग ग्राहकों को शानदार एक्सपीरिएंस देने में सफल हुई है। हम इस फीडबैक से काफी उत्साहित हैं और ग्राहकों को इस विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं।

इसे भी पढ़ेः Maruti S-Presso सीएनजी अवतार में होगी लॉन्च, सामने आई ये जानकारी

बता दें कि Maruti S-Presso सुजुकी के 5 वीं जनरेशन के HEARTECT प्लेटफॉर्म बेस्ड है। कंपनी इस कार के साथ फर्स्ट क्लास की स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉयस कंट्रोल प्रदान कर रहा है। कार एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और अन्य स्मार्टप्ले स्टूडियो ऐप्स से लैस की गई है।

चार वेरिएंट छः कलर ऑप्शन

Maruti S Presso Dashboard 437a
Maruti S-Presso

चार वेरिएंट वाली एस-प्रेसो मैनुअल और एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) दोनों ऑप्शन के साथ आ रही है और यह 6 कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कार BS-6 अनुपालन मानदंडो के साथ 1.0 L K10 इंजन के साथ संचालित होती है।

Maruti S-Presso की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी