Maruti Suzuki Alto सीएनजी ने दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 4.11 लाख रुपये

17/06/2019 - 09:52 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

इसी साल अप्रैल में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर एंट्री लेवल कार Maruti Suzuki Alto को BS-VI इंजन से लैस कर बाज़ार में उतारा था। अब कंपनी ने इस कार के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कार के सीएनजी वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.11 लाख रुपये रखी गई है।2019 Maruti Suzuki Alto

Maruti Suzuki Alto का सीएनजी वेरिएंट सिर्फ LXi और LXi (O) ट्रिम में उपलब्ध होगा। इन दोनों ट्रिम की कीमत क्रमश: 4.11 लाख रुपये और 4.14 लाख रुपये रखी गई है। कार का सीएनजी वेरिएंट अपने रेग्युलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले करीब 60,000 रुपये महंगी है।

पढ़ें : Maruti Suzuki WagonR 1.2-लीटर भी हुई BS-VI इंजन से अपग्रेड

इंजन स्पेसिफिकशन

Maruti Suzuki Alto के पेट्रोल वेरिएंट में F8D 796 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है। ये BS-IV इंजन अधिकतम 48 PS का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। वहीं सीएनजी वेरिएंट में ये इंजन 41 PS का अधिकतम पावर और 60Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। BS-VI इंजन के पावर आउटपुट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स2019 Maruti Suzuki Alto Interior

Maruti Suzuki Alto सीएनजी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडिशनिंग, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर इंटीरियर एक्सेंट्स, रिट्रैक्टेबल रियर सीट बेल्ट और रियर चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के LXi (O) ग्रेड में पैसेंजर साइड एयरबैग भी लगाया गया है जो आपको LXi ग्रेड में नहीं मिलता है।

पढ़ें : Maruti Suzuki Swift को मिला BS-VI पेट्रोल इंजन और सेफ्टी अपग्रेड

Maruti Suzuki Alto के रेग्युलर पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपये से लेकर 3.71 लाख रुपये के बीच है।

2019 Maruti Suzuki Alto Music System

2019 Maruti Suzuki Alto लॉन्च

2019 Maruti Suzuki Alto को भी अप्रैल के महीने में बज़ार में उतारा गया था। इस कार को BSVI इंजन के साथ साथ कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया है। ये कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। कार के बेस STD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपये, LXI वेरिएंट की कीमत 3.50 लाख रुपये और VXI की कीमत 3.71 लाख रुपये रखी गई है।2019 Maruti Suzuki Alto Side

2019 Maruti Suzuki Alto में पहले से बड़ा ग्रिल लगाया गया है। इसके अलावा नया बंपर और ग्रिल पर नया हनीकॉम्ब पैटर्न इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। इसके अलावा कार में नया डुअल-टोन इंटीरियर, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्मार्ट प्ले डॉक), की-लेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर इत्यादि फीचर्स से भी लैस किया गया है।

Maruti Suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी