मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बंद की Maruti Ciaz बीएस4 डीजल की बिक्री

18/02/2020 - 17:36 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपनी सेडान मारूति सियाज (Maruti Ciaz) के बीएस4 डीजल वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में कार के बीएस6 एडिशन (पेट्रोल) को मार्केट में उतारा है और माना जा रहा है कि कार को बीएस6 डीजल में अपडेट नहीं किया जाएगा।

Maruti Ciaz Discount

नई Ciaz पेट्रोल एक अपग्रेड ड्यूल बैटरी SHVS से लैस है और K15B पेट्रोल इंजन के साथ है। बीएस6 इंजन आउटगोइंग मॉडल की तरह 6,000 आरपीएम पर 77 kW (104.69 PS) और 4,400 आरपीएम पर 138 एनएम का टार्क प्रोड्यूज करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है।

माइलेज और आउटपुट ऑप्शन

Maruti Ciaz S Rear Upper Spoiler 3799

माइलेज की बात करें तो बीएस4 ड्यूल-बैटरी SHVS से लैस K15B पेट्रोल इंजन 21.56 किमी/लीटर (5-स्पीड MT) /20.28 किमी/ (4-स्पीड एटी के साथ) की फ्यूल इकोनमी देती है, जबकि बीएस6 एडिशन 20.65 किमी/लीटर (5-स्पीड एमटी के साथ)/20.04 किमी/लीटर (4-स्पीड एटी के साथ) की फ्यूल इकोनमी देती है।

संबंधित खबरः Maruti Suzuki ने बीएस6 में Maruti Ciaz और Maruti Ciaz S को किया लॉन्च

हालांकि यह जानकारी भी सामने आ रही है कि मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों की मांग को देखते हुए साल 2021 में बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित 1.5-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन को दोबारा ला सकती है, जबकि नई Maruti Ciaz S बीएस6 Maruti Ciaz की तरह ही है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ रखा गया है।

कलर ऑप्शन और प्राइस

Ciaz Kc3d 621x414livemint

कार के कलर ऑप्शन में प्रीमियम सिल्वर, संगरिया रेड और पर्ल स्नो व्हाइट हैं। इंटीरियर विंडो के ट्रिम और इंस्ट्रूमेंट पैनल पर ऑल-ब्लैक थीम और सिल्वर एक्सेंट को कैरी करता है। नया स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एस वेरिएंट में शामिल है।

संबंधित खबरः Toyota-Suzuki की पार्टनरशिप में Vitara Brezza फेसलिफ्ट अप्रैल में होगी लॉन्च

प्राइस की बात करें नई Maruti Ciaz पेट्रोल 8.31 लाख रूपए से शुरू है और हाई ट्रिम अल्फा 1.5 पेट्रोल-एटी 11.09 लाख रूपए तक जाती है। इसी तरह Maruti Ciaz S बीएस6 की प्राइस 10.08 लाख रूपए है, जबकि 11.38 लाख रूपए तक जाती है। ये प्राइस शो-रूम के हिसाब से है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी