रिपोर्टः 34.3% तक गिरी Maruti Suzuki की डोमेस्टिक सेल्स

02/09/2019 - 11:29 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता Maruti Suzuki  ने रविवार को कंपनी की सेल्स रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट अगस्त 2019 के लिए थी। जहां सेल्स में भारी गिरावट दर्ज देखी गई।

Skype Picture 2019 08 21t06 48 46 133z 53e0

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अगस्त 2019 में 97,061 यूनिट के साथ 34.3% की गिरावट दर्ज की। कुल डोमेस्टिक सेल्स में अन्य OEM की भी सेल्स शामिल है, जबकि पिछले साल अगस्त 2018 में 147,700 यूनिट्स की सेल्स की गई थी।

कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सेल्स घटी

Skype Picture 2019 08 21t06 49 05 469z

कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 71,364 कारों की सेल्स की थी। इसके मुकाबले अब कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सेल्स 23.9 फीसदी घटकर 54,274 यूनिट रही। ओवर आल देखा जाए तो अगस्त माह कंपनी के लिए बहुत फीका रहा है।

यह भी पढ़ेः Maruti Suzuki XL6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.79 लाख, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने मिड-साइज सेगमेंट की सेल्स में भी गिरावट दर्ज की है। पिछले साल यह आकड़ा 7,002 यूनिट्स था, जबकि इस साल केवल 1,596 यूनिट्स ही है। दूसरी ओर अंडर रिव्यू मंथ के दौरान हल्के कॉमर्शियल व्हीकल की सेल्स भी 13.9% घटकर 1,555 यूनिट ही रह गई।

एक्सपोर्ट ऑपरेशन भी रहा फीका

Production Version Of Maruti Future S Concept Comi

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 9,352 यूनिट्स का एक्सपोर्ट निर्यात किया,। पिछले साल यह आकड़ा 10,489 यूनिट्स था। इस तरह एक्सपोर्ट में भी 10.8 फीसदी की गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ेः Suzuki Jimny फोर्थ जेनरेशन जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

मारूति सुजुकी अब ज़रूरत के मुताबिक खुद को अपडेट करने का कार्य कर रही है। अप्रैल 2020 से देश में बीएस-6 नार्म्स लागू होने जा रहा है। कंपनी इस योजना पर तेजी से कार्य कर रही है। वह अब डीजल व्हीकल्स के प्रोडक्शन को बंद करने की भी घोषणा की है।

मारुति सुजुकी XL6 को किया है लॉन्च

Maruti Suzuki Xl6 Sketch 304c

मंदी से उबरने के लिए कंपनी ने हाल ही में अपनी नई प्रीमियम MPV XL6 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह नया मॉडल 6-सीटर एमपीवी है, जो मारूति सुजुकी की लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा पर आधारित है।

यह भी पढ़ेः Maruti Suzuki XL6 का फुल रिव्यूः क्यों खरीदें यह प्रीमियम एमपीवी?

मारुति सुजुकी XL6 को NEXA डीलरशिप के माध्यम से विशेष रूप से बेचा जाएगा। ग्राहक 25,000 रुपये की राशि देकर इस कार की बुकिंग करवा सकते हैं। इस कार की शो-रूम(दिल्ली) कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी