Maruti Suzuki Ertiga Cross आई नज़र, स्पाई तस्वीर लीक

12/06/2019 - 12:43 | ,  ,  ,   | Suvasit

नेक्स्ट-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga को पिछले साल लॉन्च किया गया था।इस एमपीवी का नाम देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में शुमार है। पिछले महीने इस एमपीवी के 8,864 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।Maruti Suzuki Ertiga Cross Spy

कंपनी अब जल्द ही इस एमपीवी के प्रीमियम वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही Maruti Suzuki Ertiga Cross वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग इन दिनों पुणे में चल रही है। Maruti Suzuki Ertiga क्रॉस वेरिएंट की स्पाई तस्वीर पहली बार सामने आई है। स्पाई तस्वीरों में ये कार पूरी तरह ढकी हुई नज़र आ रही है। लेकिन, इस वेरिएंट में किए गए बदलावों के बारे में काफी जानकारी मिल जाती है।Maruti Suzuki Ertiga Cross Spy 2

Maruti Suzuki Ertiga के इस प्रीमियम वेरिएंट में बड़ा क्रोम ग्रिल, रिडिजाइन हेडलाइट और इंटिग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है। इस क्रॉसओवर में नया फ्रंट बंपर और रियर बंपर भी लगाया गया है। कार की ग्राउंड क्लियरेंस को भी बढाया गया है। टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जा रही कार में एमिशन टेस्टिंग गियर्स भी लगे थे जिससे साफ है कि कंपनी इस कार के साथ BS-VI इंजन को पेश करने वाली है। Maruti Suzuki Ertiga के इस क्रॉसओवर वेरिएंट का इंटीरियर ऑल-ब्लैक होगा। इससे पहले भी खबर आई थी कि मारुति सुजुकी 6-सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट पर भी काम कर रही है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

पढ़ें : Maruti Suzuki DZire बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान

इंजन स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Ertiga New
Maruti Suzuki Ertiga के मौजूदा मॉडल में K15 स्मार्ट हाइब्रिड BS-IV पेट्रोल इंजन लगा है जो  104.6 PS का अधिकतम पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये इंजन 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.69 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

Maruti Suzuki Ertiga Cross टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट होगी। इसकी बिक्री कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए होगी।

[सोर्स - MotorOctane]

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी