Maruti Suzuki ने नवम्बर में 8 महीने बाद किया रिकॉर्ड कारों का उत्पादन

09/12/2019 - 16:51 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फेस्टिव सीजन में कारों की बिक्री से उत्साहित घरेलू कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आठ महीनों बाद कारों का रिकार्ड उत्पादन किया है। इसके पहले कंपनी ने लगातार आठ महीने तक प्रोडक्शन वॉल्यूम में कटौती कर रखी थी।

Maruti Suzuki Production

रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki ने 2019 में 141,934 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया। इसी महीने में पिछले साल कंपनी ने 135,946 यूनिट्स का उत्पादन किया था, जो कि 4.33 फीसदी की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है।

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट

2017 Maruti Dzire 3rd Gen Rear Three Quarter Unvei

इसके पहले Maruti Suzuki ने अक्टूबर 2019 में उत्पादन में 20.70 प्रतिशत की कटौती करके 119,337 यूनिट्स का उत्पादन किया था, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 150,497 यूनिट तक थी। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 3.67 प्रतिशत बढ़कर 139,084 यूनिट हुआ। पिछले साल इसी महीने में 134,149 यूनिट है।

इसे भी पढ़ेः टॉप गियर पर रही SUV और MPV सब सेगमेंट के नई इन्ट्रीज की सेल्स

त्योहारी सीजन की मांग को बढ़ाने के लिए इस कार निर्माता ने विटारा ब्रेज़ा और स्विफ्ट जैसे अपने बेहद लोकप्रिय मॉडलों पर 1.5 लाख रूपए तक का डिस्काउंट दिया, जिसने ऑटो सेक्टर क मंदी के बीच कंपनी अच्छी बिक्री करने में सफल रही।

कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में भी वृद्धि

Suzuki Dzire Maruti Dzire Front 5ec0

बिक्री में सुधार होने के बाद दोनों सेगमेंट कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) सेगमेंट ने दोहरे अंकों में उत्पादन वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, डिजायर, नई वैगन आर, बलेनो, सेलेरियो, इग्निस जैसे मॉडलों के प्रोडक्शन को बढ़ाया है।

इसे भी पढ़ेः Maruti Ertiga, Ciaz और XL6 के 60,000 यूनिट के रिकॉल से मचा हड़कंप

इसी तरह यूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस, अर्टिगा और एक्सएल 6 जैसे मॉडल हैं, जो 18,387 यूनिट्स पर 18 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। मध्यम आकार की सेडान, सियाज ने भी 1830 यूनिट के उत्पादन के साथ 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीनें में यह 1460 यूनिट थी।

मिनी और वैन सेगमेंट में गिरावट, सीवी में बढ़ोत्तरी

Maruti Eeco Front Three Quarters 13e8

हालांकि मिनी और वैन सेगमेंट के प्रोडक्शन में क्रमशः 24,052 यूनिट के साथ 20 प्रतिशत (नवंबर 2018 में 30,129) और 7882 यूनिट (42,768 यूनिट में नवंबर 2018 में) के साथ 42.76 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

इसे भी पढ़ेः एक्सक्लूसिव: Maruti Futuro-E ट्रेडमार्क एप्लिकेशन, Auto Expo 2020 के लिए नया EV कॉन्सेप्ट

कंपनी ने अपने एकमात्र कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी का उत्पादन पिछले साल इसी महीने में 1797 यूनिट थी, जबकि इस साल 2750 यूनिट का प्रोडक्शन हुआ।

[इमेज सोर्स- Cartoq.com]

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें