ऑटोमोबिल मार्केट में आई गिरावट के बावजूद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लगातार नए प्रोडक्ट्स बाज़ार में उतार रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही Maruti Suzuki S-Presso को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। खबर है कि इस साल सिंतबर में Maruti Suzuki S-Presso को लॉन्च कर दिया जाएगा। ये कार ऑल्टो रेंज को रिप्लेस कर सकती है।
रेनो क्विड की तरह ही Maruti Suzuki S-Presso का डिजाइन एसयूवी से प्रेरित होगा। लंबे समय के बाद ये कंपनी की पहली बजट कार होगी। इस कार की बिक्री कंपनी के Arena डीलरशिप के ज़रिए की जाएगी। इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल Future-S को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
ये एक एंट्री-लेवल क्रॉसओवर कार होगी जिसमें फ्लैट बोनट और ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस होगा। Maruti Suzuki S-Presso को भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे मारुति सुजुकी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने तैयार किया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki S-Presso को लाइटवेट HERATECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कार में BS-VI K10B 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 68 PS का अधिकतम पावर और 90Nm का टॉर्क देगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। इस कार के सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।
Maruti Suzuki S-Presso के पहले कंपनी जल्द ही Maruti Suzuki XL6 को लॉन्च करने जा रही है। Maruti Suzui XL6 को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। इस कार को 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस कार की बिक्री प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए होगी।
हाल ही में Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki Tour M के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है। Maruti Suzuki Ertiga CNG की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपये और Maruti Suzuki Tour M CNG की एक्स-शोरूम कीमत 8.83 लाख रुपये रखी है।