ड्यूलजेट के साथ Maruti Swift होगी ज्यादा पावर और माइलेजफुल, जल्द लॉन्च

25/03/2020 - 11:02 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में अपनी लोकप्रिय स्विफ्ट हैचबैक (Maruti Swift) को अपडेट करने जा रही है। इस अपडेट के साथ कार को न केवल ज्यादा पावर प्राप्त होगी, बल्कि और भी ज्यादा माइलेजफुल भी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही मारुति स्विफ्ट डुअलजेट (Maruti Swift DualJet) को मार्केट में उतार सकती है।

Maruti Swift Dualjet Petrol 4938

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में Maruti Suzuki ने Baleno को K12N 1.2-लीटर DualJet Dual VVT पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। इसी महीने कंपनी ने इस इंजन को डिजायर में इस्तेमाल किया है। कंपनी इस इंजन को प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ और बलेनो में K12M डुअल VVT इंजन के ऑप्शन के रूप में पेश किया है।

डिजायर में भी हुई पेश

Maruti Swift Interior Dashboard 5df4

डिजायर के मामले में यह इंजन अभी स्टैंडर्ड में है, लेकिन केवल ऑटो स्टार्ट / स्टॉप के साथ, न कि हल्के-हाइब्रिड सिस्टम के साथ। स्विफ्ट के मामले में भी यही उम्मीद है। K12N इंजन हाई इमिशन नार्म्स रेसियो कूल्ड EGR सिस्टम और पिस्टन कूलिंग के साथ नेचुरल एस्पिरेटेड चार सिलेंडर मिल है। यह K12M इंजन की तुलना में कम घर्षण करता है और फ्यूल की बचत करता है।

संबंधित खबरः Suzuki Swift Hybrid का अनावरण- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

दोनों इंजन बीएस 6 कंप्लेंट के साथ हैं। K12M इंजन के साथ, स्विफ्ट 21.21 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनमी के साथ है। K12N डुअल वीवीटी इंजन की तुलना में K12N डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन ज्यादा पावरफुल और इको सिस्टम के अनुरूप है। K12N इंजन 6,000rpm पर 66 kW (90PS) और 4,400rpm पर 113nm का टार्क जेनरेट करता है।

संभावित रेसियो

Maruti Swift Front Three Quarters Left Side 4a8f

दूसरी ओर K12M इंजन, 6,000rpm पर 61 किलोवाट (83ps) और 4,200rpm पर 113nm टार्क डेवलप करता है। स्विफ्ट में ये रेसियो डिजायर की तरह हो सकती है, जिसमें केवल ऑटो स्टार्ट / स्टॉप और 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं। Maruti Swift Dual VVT पेट्रोल की प्राइस 5.19 लाख रूपए से स्टार्ट है, जबकि इसी महीने बंद होने वाली मारुति स्विफ्ट DDiS डीजल की प्राइस 6.98 लाख है।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी