Maruti Suzuki Swift को मिला BS-VI पेट्रोल इंजन और सेफ्टी अपग्रेड

15/06/2019 - 10:03 | ,  ,  ,   | Suvasit

Maruti Suzuki Swift के थर्ड-जेनेरेशन को नए डिजाइन, नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से लैस कर फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था। ये अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। लॉन्च के महज़ 145 दिनों के भीतर इस कार के 1 लाख ये ज्यादा यूनिट बिक गए थे। अब इस कार को BS-VI पेट्रोल इंजन से लैस कर उतारा गया है। साथ ही इसमें सेफ्टी अपग्रेड भी किए गए हैं।Maruti Suzuki Swift

इंजन स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Swift में BS-VI 1.2-लीटर K12M पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 82.94 PS का अधिकतम पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये इंजन 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।इसके अलावा ये कार BS-IV D13A 1.3-लीटर डीज़ल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। ये इंजन 75.05 PS का अधिकतम पावर और 190Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस डीज़ल इंजन के साथ ये कार 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है।

पढ़ें : Maruti Suzuki DZire बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान

लॉन्च के बाद से ही ये कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस कार को ज्यादातर युवा वर्ग पसंद कर रहा है। नवंबर 2018 में इस कार ने 2 मिलियन का आंकड़ा छूआ था। इस कार को पहली बार 13 साल पहले भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था।Maruti Suzuki Swift Interior

फीचर्स अपग्रेड

अब इस कार को AIS-145 नॉर्म्स के तहत अपग्रेड किया गया है। अब इस कार में ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल कर लिया गया है। नए सेफ्टी नियम 1 जुलाई 2019 से लागू होने वाले हैं।

इन अपडेट्स के चलते Maruti Suzuki Swift की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। अब इस कार की एक्स-शोरूम कीम 5.14 लाख रुपये से लेकर 8.89 लाख रुपये के बीच हो गई है।Maruti Suzuki Swift Rear

फीचर्स

Maruti Suzuki Swift में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 15-इंच एलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर-रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी