Maruti Suzuki Tour M का ब्रोशर लीक, टैक्सी फ्लीट में होगी इस्तेमाल

01/06/2019 - 11:08 | ,  ,  ,   | Suvasit

Maruti Suzuki Ertiga के कमर्शियल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। सेकेंड-जेनेरेशन Maruti Suzuki Ertiga के इस वेरिएंट को Maruti Suzuki Tour M के नाम से जाना जाएगा।Maruti Suzuki Tour M Brochure

फीचर्स

Maruti Suzuki Tour M में खास टैक्सी फ्लीट के लिए तैयार किया गया है। इस कार में वो सारी सुविधाएं दी गई हैं जो एक टैक्सी में होनी चाहिए। इस कार में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, क्रोम फ्रंट ग्रिल, फुल व्हील कैप और एलईडी लाइट्स लगाई गई है। इंटीरियर पर नज़र डालें तो यहां 60:40 स्प्लिट, स्लाइडिंग और रेक्लाइनिंग सेकेंड रो-सीट्स रेक्लाइनिंग थर्ड रो सीट, सेकेंड रो आर्म रेस्ट, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और कलर टीएफटी लगाया गया है।

पढ़ें : Maruti Suzuki Ertiga Sport इस साल के अंत तक होगी लॉन्च, जानें खूबियां

Maruti Suzuki Tour M के सेफ्टी फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ड्राइवर और को ड्राइवर सीट-बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और स्पीड लिमिटर (80 किलोमीटर प्रति घंटे) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशनMaruti Suzuki Tour M Brochure 2

Maruti Suzuki Tour M को Ertiga के Vxi ग्रेड पर तैयार किया गया है। इसमें K15B 1.5-लीटर VVT पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 104.7 PS का अधिकतम पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इस कार को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस नहीं किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार 18.18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। ये कार तीन कलर ऑप्शन - पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और मेटैलिक सिल्की सिल्वर में उपलब्ध होगी।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी