Maruti WagonR एक बार फिर हुई स्पॉट, नजर आए बड़े व्हील और हेडलैंप

18/09/2019 - 11:53 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

एक ओर जहां ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मंदी का सामना कर रही है और मारूति सुजुकी भी 34 प्रतिशत के सेल्स घाटे के साथ चल रही है। इस दौर में भी मारूति सुजुकी की नई Maruti Wagon R लॉन्च होने के लिए तैयार हो रही है, जिसकी स्पाई इमेज कई बार नजर आ चुकी है।

Nexa Wagon R Xl5 1068x587 B753

मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई XL6 (एर्टिगा-बेस्ड प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी) को भारत में लॉन्च किया था और आगे 30 सितंबर 2019 को Maruti S-Presso को भी लॉन्च करने वाली है। इसके बाद, कंपनी मारुति वैगन आर के एक प्रीमियम एडिशन को भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ेः Maruti Ignis व्हील के साथ स्पॉट हुई नई Maruti WagonR, जानें डिटेल

Maruti Wagon R की नजर आई तस्वीरों में इग्निस से लिए गए बड़े व्हील, एलईडी हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और एलईडी टेल लैंप नजर आए हैं। हालांकि अभी इसके प्रीमियम वैरिएंट के फ्रंट सेक्शन की तस्वीरें सामने से नहीं ली गई है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि यह ज्यादा अपमार्केट लुक के लिए रीडिज़ाइन किए गए फ्रंट बंपर, ग्रिल और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स को सपोर्ट करेगा।

पहली बार मिल रहा है 15 इंच का अलॉय व्हील

Nexa Wagon R Xl5 Rear 1021x562 7a53

नई कार को NEXA के माध्यम से बेचा जाने की उम्मीद है। कलर ऑप्शन में नेक्सा ब्लू शेड भी शामिल होगा। कंपनी को कार के नए और बड़े, 15-इंच के अलॉय व्हील के लिए धन्यवाद दिया जा सकता है। इसका अपने पिछले मॉडल की अपेक्षा ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतर होगा।

यह भी पढ़ेः Maruti S-Presso का रियर डिजाइन पहली बार आया सामने, जानें डिटेल

फिलहाल अभी कंपनी वैगन आर को अलाय व्हील के साथ पेश नहीं करता था, यह 14 इंच के स्टील व्हील से लैस है। मारुति वैगन आर के प्रीमियम वेरिएंट के इंटीरियर को कई नए शानदार फीचर के साथ लैस किया जा सकता है, लेकिन इसका पूरा डिजाइन स्टैंडर्ड एडिशन की तरह होने की पूरी उम्मीद है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2019 Maruti Wagonr Stingray Spied Alloys Ignis New

मारुति वैगन आर कंपनी के पांचवीं-जेनरेशन की हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है यह 1.0- और 1.2L पेट्रोल को दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। वैगन आर 1.0L BS-IV K10B मॉडल में तीन-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 5,500RPM पर मैक्सिमम 50 kW (67.98 PS) और 3,500RPM पर 90NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ेः Top5: भारत की 5 सबसे किफायती कारें 5 लाख की प्राइस में

इसके विपरीत वैगन आर 1.2L को BS-VI K12M चार-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है जो कि 6,000 RPM पर 61 kW (82.94 PS) और 4,200 RPM पर 113NM का पीक टॉर्क जेनरेटकरता  है। प्रीमियम एडिशन को बड़े इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

[Image Source: gaadiwaadi.com]

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी